National Tourism Day: नेशनल टूरिज्म डे पर, गुलमर्ग के स्की रिज़ॉर्ट चलाया गया मेगा सेनिटेशन ड्राइव...

Written By Vipul Pal Last Updated: Jan 25, 2024, 01:29 PM IST

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग प्रशासन ने आज सुबह बड़े जोश के साथ, नेशनल टूरिज्म डे मनाया. गौरतलब है कि आज नेशनल टूरिज्म डे (National Tourism Day) है. ऐसे में, गुलमर्ग विकास प्राधिकरण (GDA), टूरिज्म डिपार्टमेंट, नगर समिति (Municipal Committee), गुलमर्ग होटलियर्स क्लब और अन्य विभागाधिकारियों ने नेशनल टूरिज्म डे मनाया.

आपको बता दें, देश भर की टूरिस्ट डेस्टिनेशन को बढ़ावा देने और देश की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए, नेशनल टूरिज्म डे मनाया जाता है. साल 1948 में पहली बार, देश में राष्ट्रीय पर्यटन दिवस मनाया गया था. तब से लेकर आज तक, हर साल 25 जनवरी के दिन, नेशनल टूरिज्म डे मनाया जाता है. और आज नेशनल टूरिज्म डे है.  

इस दिन, भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने और बढ़ाने के लिए पर्यटन मंत्रालय द्वारा कुछ सरकारी योजनाएँ तैयार की जाती हैं. यह राज्य, संघीय और निजी क्षेत्र के संगठनों के साथ भी काम करता है.

ऐसे में, गुलमर्ग में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए, गुलमर्ग के स्की रिज़ॉर्ट में एक मेगा स्वच्छता और जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. गुरूवार को गुलमर्ग बाउल, बाजार, डेस्टिनेशन के आसपास के इलाके में नेशनल टूरिज्म डे पर एक मेगा स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया. 

इस मौके पर, गुलमर्ग विकास प्राधिकरण (GDA) के CEO वसीम राजा, गुलमर्ग टूरिज्म के Assistant Director जवीदुल रहमान, नगर समिति के कार्यकारी अधिकारी, तौफीज अहमद, पुलिस अधिकारी और गुलमर्ग होटल क्लब ने इस अभियान में हिस्सा लिया. स्वच्छता अभियान के दौरान इन अधिकारियों ने आम जनता को पॉलिथीन फ्री, प्लास्टिक फ्री, कचरा फ्री और पॉल्यूशन फ्री जीवन जीने का संदेश दिया.