अमरनाथ यात्रा को लेकर ट्रांसपोर्ट एडवाइजरी और श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने के लिए एल जी मनोज सिन्हा ने की हाई लेवल मीटिंग

Written By Rishikesh Pathak Last Updated: Jun 28, 2023, 07:46 PM IST

अमरनाथ यात्रा 2023 : एल जी मनोज सिन्हा ने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों के साथ ही ट्रांसपोर्टेशन मैनेजमेन्ट की समीक्षा करने के लिए सिनियर आफिसर्स के साथ एक हाई लेवल मीटिंग की। इस मीटिंग का मकसद अमरनाथ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराना है। केन्द्र सरकार 1 जुलाई से हो रही यात्रा के लिए कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है, सुरक्षा के लिहाज से हर ओर से कैसे यात्रा को सफल बनाया जाये इसके लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद पूरी तैयारियों पर नजर बनाए हुए है।


एल जी मनोज सिन्हा ने सुचारू ट्रांसपोर्ट, पार्किंग और पैदल यात्री के संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विभागों, जिला इन्तेजामिया, एसएसपी और ट्रेफिक पुलिस के साथ नेशनल हाई वे-44 पर जोन वाइज ट्रांसपोर्ट स्कीम का निर्देश दिया है। 


एल जी ने सभी आला अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लोगों की आवाजाही, पशुधन, सभी तरह के जरूरी प्रोडक्ट और बागवानी प्रोडक्ट को ले जाने वाले वाहनों के लिए हर तरह से टाइम स्लॉट दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यातायात एडवाइजरी, शेड्यूल और कट ऑफ टाइमिंग का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। एलजी ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस, एनएचएआई, बीआरओ और अन्य एजेंसियों को भी वास्तविक समय की घटना पर प्रतिक्रिया देने और ब्रेकडाउन के प्रभावों को कम करने के लिए ज्यादा वरकर्स और मशीनरी को तैनात करना चाहिए।


एल जी ने कमीशनर और एडीजीपी को अपने संबंधित प्रभागों में यातायात प्रबंधन की समग्र निगरानी करने का निर्देश दिया। बैठक में मुगल रोड के उपयोग, वैकल्पिक मार्गों, मुगल रोड पर सार्वजनिक उपयोगिताओं और पहलगाम व सोनमर्ग में ट्रांसपोर्ट मैनेजमेन्ट पर भी चर्चा हुई। 


आईजी ट्रैफिक भीम सेन टूटी ने यात्रा के लिए कार्य योजना पर विस्तृत जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आरके गोयल, पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह, प्रमुख सचिव शैलेन्द्र कुमार, लोक निर्माण (आरएंडबी), सीईओ श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड डॉ मनदीप कुमार भंडारी, एडीजीपी, संभागीय आयुक्त, उपायुक्त बैठक में बैठक में शामिल हुए।