Jammu Kashmir: कश्मीर घाटी की ये बेहद ख़ूबसूरत जगह है टूरिस्ट्स की पहली पसंद

Written By Last Updated: Aug 05, 2023, 06:06 PM IST

Best Places To Visit In Kishtwar: जम्मू-कश्मीर अपनी खूबसूरती के चलते दुनिया भर में 'धरती पर जन्नत' के नाम से मशहूर है. कश्मीर भारत की उन चुनिंदा जगहों में से एक है जहां न केवल देशभर के, बल्कि विदेशी टूरिस्ट्स भी बड़ी तादाद में घूमने पहुंचते हैं.

बात जब जम्मू-कश्मीर घाटी में घूमने की आती है तो लोगों को सिर्फ गुलमर्ग और पहलगाम ही याद रहते है. लेकिन इन दोनों जगहों के अलावा कश्मीर में ऐसी कई दिलकश जगहें हैं, जिनकी एक झलक पाते ही टूरिस्ट इन्हें भूल नहीं पाते.

जम्मू-कश्मीर की इन दिलकश जगहों में से एक किश्तवाड़. कुदरती नज़ारों से मालामाल किश्तवाड़ एक ऐसी जगह है, जहां टूरिस्ट्स के लिए काफी कुछ देखने और दिखाने लायक है. अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको किश्तवाड़ में मौजूद ऐसी ही कुछ अदभुत जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आपको भी कम से कम एक बार घूमने जाना चाहिए.

सिंथन टॉप (Sinthan Top)

किश्तवाड़ का सिंथन टॉप एक पहाड़ी दर्रा है. पहलगाम और किश्तवाड़ के बॉर्डर पर मौजूद सिंथन टॉप किश्तवाड़ की हसीन और मशहूर जगहों में से एक है. 

आप सिंथन टॉप से एक से एक अद्भुत और दिलकश नज़ारों का लुत्फ उठा सकेंगे जो किसी जन्नत से कम नहीं हैं. ये स्पॉट ट्रैकिंग के लिए भी काफी मशहूर है. सर्दियों के दौरान बर्फबारी के चलते यहां घूमना और पहुंचना काफी मुश्किल होता है. जून और जुलाई का महीना सिंथन टॉप घूमने का सबसे अच्छा वक़्त माना जाता है. 

किश्तवाड़ नेशनल पार्क (Kishtwar National Park)

अगर किश्तवाड़ में घूमने की बात हो तो किश्तवाड़ नेशनल पार्क जाना कभी न भूलें. हरे भरे दरख्तों से सजे और इन ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों की गोद में मौजूद यह पार्क किसी वीडियो गेम से कम नहीं है.

इस खूबसूरत पार्क को हिमालयन ब्राउन बयर और कस्तूरी मृग सहित लगभग 15 स्तनपायी जीवों और पक्षियों का ठिकाना माना जाता है. इस नेशनल पार्क में आपको ट्रैकिंग का भी लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. सर्दियों में होने वाली बर्फबारी के वक़्त इस पार्क की खूबसूरती अपने उरूज़ पर होती है.

चौगान (Chowgan)

किश्तवाड़ शहर में मौजूद चौगान एक लंबा चौड़ा मौदानी इलाक़ा है जिससे यहां सैलानी बेहद पसंद करते हैं. देवदार के दरख्तों और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ के बीचों-बीच मौजूद ये खुला मैदान, इस जगह को कश्मीर का स्विट्जरलैंड बना देती है. 

चौगान अपने हुस्न और दिलकश नज़ारों के लिए भी काफी मशहूर है. यहां से आप हिमालय के पहाड़ों के खू़बसूरती को निहार सकते हैं. अपने कैमरे में बेहतरीन तस्वीरें खींचकर अपनी यादों के एल्बम को और भी ख़ूबसूरत बना सकते हैं.

मचैल माता मंदिर

मचैल माता मंदिरअगर आप किश्तवाड़ में इन हसीन जगहों साथ-साथ किसी धार्मिक स्थल पर घूमने की चाह रखते हैं तो आप यहां के मैचल माता मंदिर जा सकते हैं. पहाड़ की चोटी पर मौजूद होने की वजह से यह मंदिर सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र है. मंदिर घूमने के अलावा आप यहां ट्रैकिंग और फोटोग्राफी भी एंज्वॉय कर सकते हैं.

कैसे पहुंचेंगे किश्तवाड़?

किश्तवाड़ का सफर बेहद आसान है. यहां सबसे करीब उधमपुर रेलवे स्टेशन है. और किश्तवाड़ से उधमपुर की दूरी लगभग 180 किमी है. उधमपुर रेलवे स्टेशन से आप कैब या लोकल टैक्सी के जरिए आसानी से किश्तवाड़ तक का सफर तय कर सकते हैं.

अगर आप हवाई यात्रा कर किश्तवाड़ पहुंचना चाहते हैं तो इसके सबसे करीब जम्मू हवाई अड्डा है. जम्मू हवाई अड्डा से किश्तवाड़ के बीच की दूरी लगभग 200 किमी है. हवाई अड्डा से भी कैब या लोकल टैक्सी लेकर किश्तवाड़ तक पहुंचा जा सकता है.