Trip To Gulmarg: गर्मियों के मौसम में दिल को सुकून और राहत देने के लिए लोगों की तलाश हिल स्टेशन्स पर आकर खत्म होती है. बहुत से लोगों को हिल स्टेशन्स पर जाना बेहद पसंद भी होता है. और हिल स्टेशनों की लंबी सी लिस्ट में कश्मीर का नाम सबसे ऊपर आता है. और कश्मीर का सबसे फेमस हिल स्टेशन है गुलमर्ग. जो एक फेमस ट्रेवल डेस्टिनेशन भी है. तो ऐसे में अगर आप किसी हिल स्टेशन पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो गुलमर्ग (Gulmarg trip) को अपनी बकेट लिस्ट में जरूर शामिल करें. अगर आपका गुलमर्ग जाने का प्लान है तो इन जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें...
जन्नत-उल-फिरदौस कहे जाने वाला कश्मीर गर्मियों के मौसम में बेहद शानदार नज़र आता है. और गुलमर्ग को कश्मीर की रूह कहा जाता है. गुलमर्ग कुदरत पसंद और एडवेंचर के शौकीनों के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है. तो आइए पता करते हैं गुलमर्ग में मौजूद बेस्ट लोकेशन्स जिनके दीदार से आपके सफर में चार चांद लग जाएंगे.
गंडोला राइड
गुलमर्ग में अपने सफर के दौरान सबसे पहले गंडोला राइड ट्राई करें. ये गंडोला राइड एडवेंचर लवर्स के एल्बम में सबसे बेहतरीन और यादगार एक्सपीरियंस शामिल करेगा. एशिया के सबसे ऊंचे और बेहतरीन केबल कार में बैठकर आप पूरे गुलमर्ग की बहुत सी शानदार डेस्टिनेशन्स का नज़ारा देख सकते हैं.
खिलनमर्ग
गुलमर्ग की सबसे खूबसूरत घाटी में से एक है खिलनमर्ग वैली. गुलमर्ग का महज 600 मीटर की ढलान पर मौजूद है खिलनमर्ग, यहां जाते हुए इस ढलान का सफर आपके लिए बेहद मजेदार साबित होगा. यहां से आप कुन और नंगा पर्वत को निहार सकते हैं.
अलपत्थर लेक
कश्मीर की डल झील और वुलर झील की खूबसूरती की तो दुनिया दीवानी है. मगर गुलमर्ग में भी अलपत्थर नाम की एक बेहद ख़ूबसूरत और शानदार झील मौजूद है. आसमान छूते हिमालय पहाड़ों और अफरवाट पहाड़ियों की गोद में मौजूद है अलपत्थर झील.
गुलमर्ग बायोस्फीयर रिजर्व
कुदरत पसंदों के लिए गुलमर्ग का बायोस्फीयर रिजर्व ए़़डवेंचर का बेस्ट स्पॉट साबित हो सकता है. यहां आप कश्मीर का नेशनल एनिमल हंगुल, लेपर्ड और रेड फॉक्स जैसे कई हिमालयन जीव-जनतुओं को करीब से देख सकते हैं.
महारानी मंदिर
गुलमर्ग की वादियों में मौजूद है महारानी मंदिर नाम का एक धार्मिक स्थल. भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित इस मंदिर की ये ख़ासियत है कि इसे आप गुलमर्ग के किसी भी कोनों से देख सकते हैं. मोहिनेश्वर शिवालय के नाम से भी मशहूर इस मंदिर में बॉलीवुड के फेमस सॉन्ग ‘जय जय शिव शंकर’ की शूटिंग भी इसी मंदिर में हुई थी.