Indian Railways: रेलवे ने दिया वैष्णो देवी जाने वालों को बेहतरीन तोहफा, सस्ते में करें माता के दर्शन

Written By Last Updated: Aug 11, 2023, 05:38 PM IST

श्रीनगर:  आपका भी अगर माता वैष्णो देवी (mata vaishno devi) के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. इस साल भारतीय रेलवे (Indian Railways) आपके लिए एक ख़ास ट्रैवल पैकेज लेकर आया है. इस किफायती पैकेज में आप वैष्णो देवी समेत भारत के कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकते हैं. इसको लेकर IRCTC ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी है. IRCTC के इस शानदार पैकेज में आप मथुरा, हरिद्वार, अमृतसर और वैष्णो देवी समेत ऐसे कई धार्मिक स्थानों के दर्शन कर सकेंगे. 

जानें इस पैकेज की पूरी डिटेल-

  • Mata Vaishnodevi with Uttar Bharat Darshan है पैकेज का नाम
  •  10 रात/11 दिन का होगा टूर पैकेज 
  •  11.08.2023 से 21.08.2023 को होगी सफर की शुरूआत
  • हरिद्वार - वैष्णो देवी - अमृतसर - मथुरा - आगरा - अयोध्या आदि जगहों के कर सकेंगे दर्शन 

किराया कितना होगा?
 
अगर बात करें इस पैकेज के किराए की तो इसमें सबसे सस्ता है इकोनॉमी क्लास का किराया जोकि 17,700 रुपये प्रति व्यक्ति होगा. इसके अलावा स्टैंडर्ड क्लास के किराये की क़ीमत होगी 27,400 रुपये प्रति व्यक्ति और सबसे आरामदायक कंफर्ट क्लास का किराया होने वाला है 30,300 रुपये प्रति व्यक्ति. 

इन जगहों के कर सकेंगे दर्शन-

  •  सबसे पहले आप हरिद्वार में भारत माता देवी मंदिर और हर की पौड़ी पर गंगा आरती में शामिल होंगे.
  •  इसके बाद आप ऋषिकेश पहुंचकर राम झूला और त्रिवेणी घाट के नजारों का आनंद लेंगे.
  •  फीर आप सीधे पहुंचेंगे जम्मू के कटरा वहां करेंगे दिव्य माता वैष्णों देवी मंदिर के दर्शन.
  • उसके बाद वापस लौटते वक़्त आप अमृतसर के गोल्डन टेंम्पल और बाघा बॉर्डर पर भारत-पाकिस्तान सेना की परेड का लुत्फ उठा सकेंगे.
  • इसके बाद आप पहुंचेंगे मथुरा और घूमेंगे मथुरा और वृंदावन.
  • और आगरा पहंचकर भारत के मशहूर ताज महल का दीदार करेंगे.
  • आखिर में अयोध्या पहंचकर राम जन्मभूमि मंदिर और सरयू नदी के किनारे संध्या आरती में होंगे शामिल.

 

 

क्या होंगी सुवुधाएं?

इकोनॉमी क्लास- 
अगर इकोनॉमी क्लास की बात की जाए तो इसमें आपको स्लीपर क्लास में सफर करना होगा. रहने के लिए आपको नॉन एसी रूम की सुविधा दी जाएगी. 

स्टैंडर्ड और कंफर्ट क्लास-
स्टैंडर्ड क्लास के यात्री थर्ड एसी में सफर करेंगे और ठहरने के लिए एसी रूम की सुविधा मिलेगी. वहीं, कंफर्ट क्लास में आपको एसी कोच में सफर और एसी वाले रूम में ठहरहने की भी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.