SRINAGAR : कश्मीर में आप श्रीनगर आये और आपका मन शॉपिंग करने का कर जाये तो लाल चौक के पास लगने वाला साप्ताहिक संडे बाजार आपकी सभी जरूरतों को एक जगह पर पूरी कर सकता है। वो भी आपके अपने बजट में, इसलिए यहां पर टूरिस्टों के साथ स्थानीय लोगों की भी भीड़ देखी जा सकती है। आज हम आपको बताते है श्रीनगर की संडे मार्किट के बारे में ।
श्रीनगर घुमते घुमते अगर आपको लगे की आप खरीदारी करना चाहते है तो आपके लिए संडे का साप्ताहिक बाजार आपकी पहली पसन्द बन सकता है। यहां पर आपको आपकी जरूरत का हर सामान आपके बजट में मिलता है। यहां पर बाजार लगने की शुरूआत शनिवार शाम से शुरू हो जाती है लाल चौक के आस पास के लोगों के साथ ही श्रीनगर के दूर दराज के इलाकों से भी लोग अपनी खरीदारी करने के लिए इस बाजार पर की ओर रूख करते है।
इस बाजार की सबसे बड़ी खासियत है कि आपके अपने बजट में यहां हर तरीके का समान मिलता है। पूरे हफ्ते अपने कामों में व्यस्त लोगों को इस बाजार का इंतजार रहता है कि कब बाजार लगे और वो अपने काम के सामान की खरीदारी यहां से कर सके यहां पर आने वाले स्थानीय लोगों और टूरिस्टों का कहना है कि उनको संडे बाजार घुमना काफी अच्छा लगता है। क्योंकि संडे एक ऐसा दिन होता है जिस दिन छुट्टि के साथ ही सप्ताह के अंत में कई जरूरतों का समान लेना पड़ता है। यहां पर अच्छे कपड़ो के साथ में खाने पीने का सभी सामान मिलता है। घुमना और घुमते हुये खाना पीना इस संडे बाजार में आने वाले सभी लोगों को अच्छा लगता है।
संडे का ये बाजार टीआरसी श्रीनगर से जहांगीर चौक तक सड़कों के किनारे लगता है। इस दिन लालचौक की अधिकतर दुकानें बंद रहती है। सड़क किनारे लगने वाले बाजार में दुकानों से सस्ता सामान मिलता है। इसलिए भी स्थानीय लोगों की भीड़ इस बाजार में हर संडे उमड़ पड़ती है। सर्दी गर्मी के मौसम का असर संडे मार्किट पर कभी नहीं पड़ता है। ये बाजार अपनी ही धुन में अपने खरीददारों के लिए हमेशा ही गुलजार रहता है। 2013 में ब्रिटिश जर्नल ऑफ मार्केटिंग में संडे मार्किट की रिपोर्ट छपी थी। जिसमें बताया गया था कि इस बाजार में सेंकेन्ड हेन्ड और अच्छी गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट बहुत ही सस्ते दामों पर मिलता है। जिसके कारण खरीदने वाले और बेचने वाले दोनों का फायदा होता है।
लबोलुआब ये है कि रविवार को लगने वाले इस बाजार से व्यापारी और खरीददार दोनों को संतुष्टि मिलती है और ये इस बाजार के लिए अच्छा है। मोहम्मद नाजिम जो पिछले कई साल से इस मार्केट में गाजर का हलवा बेचते है उनका मानना है कि संडे बाजार हाई प्रोफाइल आय वालों के साथ ही गरीब मजदूर के लिए भी उतना ही कारगर है। यहां पर बहुत महंगा सामान भी दुकानों से कम दाम पर मिलता है। यहां के बाजार में आये एक खरीददार का कहना है कि उन्हें पूरे सप्ताह संडे बाजार का बेस्रबी से इंतजार रहता है ताकि वो अपने जरूरत के सामानो की खरीददारी कर सके।
संडे को लगने वाला साप्ताहिक बाजार हर तबके की पसन्द का सामान रखता है इसलिए जिनको पूरे सप्ताह काम से छुट्टि नहीं मिलती वो संडे को लगने वाले लाल चौक के इस मार्केट से दिल खोल कर खरीददारी करते है।