कम बजट में कैसे ले डल झील पर हाउस बोट का मज़ा?

Written By Last Updated: Jul 19, 2023, 04:09 PM IST

जम्मू-कश्मीर: अगर आप कश्मीर घूमने आए हैं तो आपका सफ़र यहां की डल झील की सैर किए बग़ैर पूरा नहीं होगा। क्योंकि आमतौर पर जो भी कश्मीर घूमने की चाह रखता है तो वो कश्मीर में गुलमर्ग, पहलगाम, दूधपथरी, श्रीनगर और बेताब वैली जैसी मशहूर और कुछ चुनिनंदा जगहों पर ज़रूर जाते हैं। ऐसे में अगर कोई डल झील नहीं जाता तो उसका सफ़र अधूरा माना जाएगा। 

डल झील की हाउस बोट का मज़ा जरूर लें 

आप कश्मीर आए हैं और डल झील की सैर करना चाहते हैं, इसके ख़ूबसूरत नज़ारों से लुत्फअंदोज़ होना चाहते हैं। तो आप डल झील की हाउस बोट पर ठहरने और यहां की गुनगुनी शाम और सर्द रात का मज़ा लेना न भूलें। हाउस बोट पर रहने का अपना मज़ा है। किसी हाउस बोट की छत पर बैठ कर, तारों भरी रात में, खुले आसमान को देखने का अलग ही लुत्फ है। कुछ लोग कहते हैं कि हाउस बोट में रहना, किसी पांच सितारा होटल में ठहरने से कम नहीं है। बशर्ते आपके हाउस बुकिंग पैकेज में खाना भी शामिल हो। 

तो कैसे लें हाउस बोट के मज़े ?

श्रीनगर में हैं और हाउस बोट में ठहरना चाहते हैं। हाउस बोट के मज़े लेना चाहते हैं। तो उसके लिए, आपको हाउस बोट में अपनी ज़रूरत के हिसाब से रूम बुक करने होंगे। बुकिंग करना भी कोई पोचीदा काम नहीं है, तो फिक़र नॉट... रूम बुकिंग के दो तरीके हैं, पहला ये कि आप ऑनलाइन बुकिंग करें और दूसरा तरीका है कि आप गूगल सर्च पर जाकर इन हाउस बोट के मैनेजर या मालिक का नंबर लेकर सीधे उनसे बात करें। और अपने मन मुताबिक हाउस बोट पर अपना रूम बुक कर लें।

वेबसाइट और ऑफलाइन बुकिंग दोनों में बेहतर कौन ?

आप अपनी सहूलियत के हिसाब से, किसी भी तरीके से रूम की बुकिंग कर सकते हैं। अगर आप श्रीनगर में हैं तो आप हाउस बोट के मैनेजर या मालिक से सीधे बात-चीत कर, ऑफलाइन बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग का ये तरीका किफायती साबित हो सकता है। क्योंकि आमतौर रूम्स के ऑनलाइन और ऑफलाइन रेट में फर्क होता है। 

और अगर आप श्रीनगर से बाहर हैं या आप अपना वक़्त ज़ाया नहीं करना चाहते, तो आपके लिए ऑनलाइन बुकिंग सबसे बहतरीन ऑप्शन होगा। इससे न केवल आपका वक़्त बचेगा बल्कि चेक इन करते वक़्त भी ज़्यादा दिक्कत नहीं होगी। याद रहे कि आपके बुकिंग पैकेज में खाना यानि मील भी शामिल हो वरना आपको खाने के लिए मार्केट जाना पड़ेगा। 

क्या हैं रूम्स की क़ीमतें ?

डल झील में दर्जनों हाउस बोट हैं। सभी के अपने-अपने रेट्स हैं। हर हाउस बोट की बनावट अलग है। और अलग अलग हाउस बोट्स पर मिलने वाली सुविधाएं या सहूलतें भी अलग-अलग हैं। इन सहूलतों के हिसाब से इन हाउस बोट्स के बुकिंग की क़ीमते भी अलग-अलग हैं। आमतौर पर यहां मौजूद हाउस बोट्स की किमत सर्दी और गर्गी के मौसम में बदलती रहती हैं। देखा गया है कि गर्मियों में इनकी क़ीमत ज्यादा होती है। 

यहां हाउस बोट्स पर रूम की क़ीमते 1 हजार से शुरू होकर 12 से 15 हजार रुपये पर डे तक होती हैं। लोग अपनी ज़रूरत और तादाद के हिसाब से, हाउस बोट की बुकिंग करते हैं। अगर आप बजट में हाउस बोट का मजा लेना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपकी बुकिंग में खाना भी शामिल हो। तो आप मिड रेंज की सुपर डीलक्स रूम की बुकिंग करें। ये न केवल क़िफायती रहेगा बल्कि आप हाउस बोट का पूरा आनंद ले सकेंगे।

तो अगली बार, आप जब भी कश्मीर आएं और डल झील की सैर से लुत्फ़अंदोज़ होना चाहते हैं, तो हाउस बोट के मज़े लेना न भूलें...