The Gulmarg Gondola: गुलमर्ग गोंडोला ने बनाया नया रिकॉर्ड, कमाए 108 करोड़ रुपये, रिकॉर्ड तोड़ तादाद में पहुंचे टूरिस्ट...

Written By Vipul Pal Last Updated: Jan 05, 2024, 07:53 PM IST

Jammu and Kashmir: गुलमर्ग गोंडोला राजस्व और पर्यटकों की तादाद, दोनों ही मामलों में आसमान में ऊंची उड़ान भर रहा है. दरअसल, साल 2023 में दस लाख से ज्यादा टूरिस्ट्स (1013458) ने गोंडोला की सवारी की. इसी के साथ एक साल में गोंडोला की सवारी करने वाले टूरिस्ट्स की संख्या का भी रिकॉर्ड टूट गया है. 

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर केबल कार कॉर्पोरेशन ने साल 2023 में रिकॉर्ड टूरिस्ट्स के साथ ही गोंडोला राइड्स से 108 करोड़ रुपये की कमाई की. 

आपको बता दें कि कमाई और टूरिस्ट के मामले में साल 2023 के आंकड़े, साल 2022 के आंकड़ों से कहीं ज्यादा शानदार रहे. बता दें कि साल 2022 में कुल 8.50 लाख टूरिस्ट्स ने गोंडोला की सवारी की. जिससे केबल कार कॉर्पोरेशन ने 91 करोड़ कमाए. इसके अलावा गोंडोला राइड करने वाले सभी टूरिस्ट्स ने अपने अनुभव को अवास्तविक और आकर्षक बताया. 

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर केबल कार कॉर्पोरेशन ही गुलमर्ग गोंडोला को चलाता और उसका प्रबंधन करता है. गुलमर्ग के गोंडोला को कश्मीर टूरिज्म का प्रमुख आकर्षण माना जाता है. बता दें कि गुलमर्ग गोंडोला भारत का सबसे मशहूर रोपवे है. इसके साथ ही 14,000 फीट की ऊंचाई पर मौजूद ये रोपवे, एशिया की सबसे ऊंची ऑपरेटिंग केबल कार सर्विस है.

बढ़े हुए राजस्व और आगंतुक यात्राओं के अलावा, कॉर्पोरेशन ने बीत साल, गोंडोला की टिकट जारी करने की व्यवस्था में सुधार करके, कई सुरक्षा परीक्षण किए. और गोंडोला के दूसरे चरण को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ ओवरहाल करके सेवा वितरण में सुधार और वृद्धि की.

वहीं, गोंडोला के एमडी ने कहा, गोंडोला की सवारी करने वाले पर्यटकों के पास साझा करने के लिए काफी यादगार अनुभव होते हैं. उन्होंने कहा कि टूरिस्ट्स कहते हैं कि “यह एक अद्भुत सवारी थी. बुकिंग निर्बाध थी. मैं गुलमर्ग गोंडोला के अनुभवों का आनंद लेने के लिए दूसरे लोगों को भी आमंत्रित करता हूं.''

जम्मू-कश्मीर केबल कार कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक, राजा याकूब ने पर्यटकों से अपील की है कि वे अपनी सुविधा, समय की बचत और किसी भी दलाल द्वारा कालाबाजारी की संभावना को रोकने के लिए टिकट बिक्री के ऑनलाइन मोड का लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि केबल कार कॉर्पोरेशन ने कहा कि कॉर्पोरेशन टूरिस्ट्स को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. 

उन्होंने आने वाले दिनों में टूरिस्ट्स को और भी बेहतर सुविधाओं का आश्वासन दिया और पर्यटकों से किसी भी असुविधा से बचने के लिए टिकट में उल्लिखित समय का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पर्यटकों की प्रतिक्रिया को गंभीरता से लिया जा रहा है और ग्राहक सेवाओं में आवश्यक सुधार किए जा रहे हैं.