J&K Tourism : हंगा वैली में खिलने वाला फूल बना टूरिस्ट के आकर्षण का केंद्र !

Written By Vipul Pal Last Updated: May 30, 2024, 04:31 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के चिनाब रीजन में टूरिज्म को बढ़ावा देने वाली कई चीजें हैं. इन्हीं में एक भद्रवाह से 8 किलोमीटर दूर स्थित हंगा की फॉक्सग्लोव (Foxglove) वैली है. यहां खिलने वाला ये फूल टूरिस्टों को हंगा तक खींच लाता है.  

आपको बता दें कि ये फूल गर्मियों में खिलने लगता है. आमतौर पर ये अलग-अलग रंगों वाला फूल होता है, लेकिन हंगा वैली में ज्यादातर फॉक्सग्लोव सफेद और बैंगनी रंग के पाए जाते हैं. 

इसके अलावा, हार्ट (दिल) से संबंधित बीमारी (मर्ज) में भी इस फूल को एहतियात के साथ इसका इस्तेमाल किया जाता है. इसके तने दो मीटर तक लंबे होते हैं. स्थानीय लोगों को कहना है कि इस इलाके को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर डेवलप किया जा सकता है .  

वहीं, जिला इंतेजामिया भी इस इलाके को प्रमोट करने की कोशिश कर रहा है. डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने कहा कि चार जून के बाद इलाके में टूरिस्ट गतिविधियां बढ़ाने के लिए उचित उपाय किए जाएंगे. बता दें कि साल 2022 में आर्मी ने इस इलाके को प्रमोट करने के लिए यहां एक फॉक्सग्लोव फेस्टिवल भी कराया था.