Jammu and Kashmir : वाटर स्पोर्ट्स और लोकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बांदीपोरी जिला इंतेजामिया ने एक नई पहली की है. जिला प्रशासन ने ज़ैनागीर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सहयोग से एक बोट रेस का आयोजन किया .
गौरतलब है कि श्रीनगर की वुलर लेक में हुई इस बोट रेस में जिले के तकरीबन पचास माहीगीरों ने हिस्सा लिया . इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर (DC) शकील उर रहमान और सोपोरा के ADC एस.ए.रैना के अलावा बड़ी तादाद में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे.
बता दें कि ADC ने बोटिंग मुकाबला कराए जाने पर ऑर्गनाइजिंग कमेटी को मुबारकबाद दी. इसके अलावा, उन्होंने यहां मौजूद लोगों को आश्वासन दिया कि वुलर को टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों को हमेशा प्रमोट किया जाएग .
वहीं, एसोसिएशन के अध्यक्ष ने भी कहा कि आने वाले वक्त में इस तरह के इवेंट कराए जाएंगे...