Best Places to Visit in Jammu and Kashmir: कश्मीर में ख़ास हैं ये 7 जगहें... एक बार घूमने जरूर जाएं...

Written By Last Updated: Sep 04, 2023, 07:29 PM IST

Places to Visit in J&K: अपनी शानदार ख़ूबसूरती के लिए मशहूर है वादी-ए-कश्मीर. इसी ख़ूबसरती से लबालब कश्मीर में की ऐसी बहुत सी जगहैं मौजूद हैं जहां पहुंचकर आपका दिल गार्डन गार्डन हो जाएगा. तो चलिए आपको रूबरू कराते हैं ऐसी ही कुछ हुस्न से लबालब बेहद ही मशहूर जगहें, जहां आपको कम से कम एक बार तो जाना ही चाहिए.... 

गुलमर्ग 

कश्मीर की सबसे ख़ूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन में गिना जाने वाला गुलमर्ग, एक सबसे शानदार हील स्टेशन है. चारों तरफ बर्फ के दूधिया पहाड़ों से घिरा ये हिल स्टेशन कश्मीर की ख़ूबसूरती में चार चांद लगाता है.

श्रीनगर

झेलम नदी के किनारे पर बसा श्रीनगर कश्मीर को असल मायने में स्वर्ग बनाता है. यहां मौजूद डल झील दुनिया भर के सैलानियों को अपनी और आकर्षित करती है. ये कश्मीर घाटी ने मौजूद ख़ूबसूरत जगहों में से एक है. 

सोनमर्ग

एक बेहतरीन हिल स्टेनशन होने के साथ-साथ ट्रैकिंग के लिए भी जाना जाता है कश्मीर का सोनमर्ग. कश्मीर आने वाला हर एक मुसाफिर एक बार तो सोनमर्ग का रुख जरूर करता है. हर साल यहां लाखों की तादाद में टूरिस्ट की भीड़ जुटती है.

अमरनाथ गुफा

जम्मू के बालटाल इलाके में मौजूद अमरनाथ गुफा कश्मीर में धार्मिक और ऐतिहासिक की दृष्टि से मशहूर जगहों में से एक है. भगवान शिव को समर्पित ये पहाड़ी और अमरनाथ यात्रा दुनिया भर के हिन्दुओं के आकर्षण का केंद्र है.

बेताब घाटी

बॉलीवुड में गदर मचाने वाले सनी देओल की फिल्म बेताब के नाम पर पड़ा है बेताब घाटी का नाम. बेताब वैली कुदरत का एक बेहद ही शानदार नमूना है. ये अपने कुदरती हुस्न के लिए ही सैलानियों की फेवरेट जगहों में से एक है. 

वैष्णो माता मंदिर

जम्मू कश्मीर में धार्मिक और ऐतिहासिक लिहाज से घूमने लायक जगहों में वैष्णो माता मंदिर सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है. ये एक ऐसा तीर्थस्थल है जहां हर साल करोड़ों की संख्या में तीर्थयात्री पहुंचते हैं. कश्मीर की वादियों में मौजूद वैष्णों माता मंदिर को भारत के सबसे पवित्र हिंदू मंदिरों में गिना जाता है. 

पहलगाम

ख़ूबसूरत नीली झीलों, घने जंगलों, फूलों और घास के मैदानों से घिरा ये कुदरती नजारों से लबालब जमीन का टुकड़ा कश्मीर घाटी को घूमने लायक बनाता है. घुड़सवारी और बहुत से मशहूर स्पोर्ट्स के लिए भी पहलगाम को बेहद पसंद किया जाता है.