कुलगाम के रिहायशी इलाकों से दो दिनों में पकड़े गए तीन जंगली भालू !

Written By Vipul Pal Last Updated: Dec 26, 2024, 05:45 PM IST

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में वाल्डलाइफ डिपार्टमेंट ने जिले में दो जगंली भालुओं का पकड़ा है. वाल्डलाइफ डिपार्टमेंट ने बीते दो दिनों में तीन भालुओं को पकड़ा है. डिपार्टमेंट ने आज नौगाम गांव से दो काले भालुओं को जिंदा पकड़ा है.