Jammu and Kashmir : हम सभी कश्मीर को जन्नत कहते हैं लेकिन असल कश्मीर की खूबसूरत वादियां देखकर आप अपना दिल यहीं खो बैठेंगे. हालांकि, कश्मीर के अलावा, देश के बाकी हिस्सों में रहने वाले अधिकतर नौजवान कश्मीर घूमना चाहते हैं. तो कई लोग, घाटी के माहौल से अनजान होने पर इसके उलट सोचते हैं. आज हम इसी पर कश्मीर आने वाले टूरिस्ट्स की राय जानेंगे...