गुलमर्ग में चल रहे खेलो इंडिया राष्ट्रीय शीतकालीन गेम्स का आज दूसरा दिन है जिसमे 20 राज्यों के 800 से भी ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं ले रहे हैं. कोंगडोरी गुलमर्ग में आयोजित इस कार्यक्रम में स्नो स्किंग, अल्पाइन स्किंग, नॉर्डिक स्की और पर्वतारोहण स्किंग और अन्य गतिविधियाँ शामिल रहीं. खेल राज्य मंत्री निसिथ परमानक ने सचिव स्पोर्ट्स काउंसिल जेएंडके नुजहत गुल के साथ आज कई कार्यक्रमों को हरी झंडी दिखाई. खिलाडियों ने अलग अलग खेलों में पुरे जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया. एथलीट किये गए सभी इन्तेज़ामो से बेहद खुश नज़र आए, उनमे भारी उत्साह देखने को मिला. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करेंगे.