Jammu and Kashmir : जम्मू और कश्मीर के जम्मू में मौजूद सनासर झील, एक सुदूर लेकिन मनमोहक टूरिस्ट प्लेस है. इसे सना सार या सैन सार के नाम से भी जाना जाता है. दो स्थानीय झीलों या गांव के नाम, 'सना' और 'सार' के नाम पर ही इस झील का नाम रखा गया. पत्नीटॉप पर मौजूद झील का ये इलाका अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है. हिमालय की गोद में मौजूद सनासर झील एडवेंचर टूरिज्म का भी केंद्र है. यहां, पैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइंबिंग, घुड़सवारी और कैंपिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज़ भी देखने को मिलती हैं.

image

Vipul Pal |Apr 12, 2024

Jammu and Kashmir : जम्मू और कश्मीर के जम्मू में मौजूद सनासर झील, एक सुदूर लेकिन मनमोहक टूरिस्ट प्लेस है. इसे सना सार या सैन सार के नाम से भी जाना जाता है. दो स्थानीय झीलों या गांव के नाम, 'सना' और 'सार' के नाम पर ही इस झील का नाम रखा गया. पत्नीटॉप पर मौजूद झील का ये इलाका अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है. हिमालय की गोद में मौजूद सनासर झील एडवेंचर टूरिज्म का भी केंद्र है. यहां, पैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइंबिंग, घुड़सवारी और कैंपिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज़ भी देखने को मिलती हैं.

All Videos

Popular Videos