Omar Abdullah Slams Centre: इंजीनियर रशीद को बेल मामले में उमर अब्दुल्ला ने उठाए सावाल !
Written By Vipul Pal Last Updated: Sep 26, 2024, 06:55 PM IST
Jammu Kashmir Assembly Intakhab 2024 : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इंजीनियर रशीद को चुनाव प्रचार के लिए मिली बेल पर केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने, इंजीनियर को मिली जमानत मामले को साजिश करार दिया है...