पुंछ जिले की मेंढर तहसील के गुरसाई इलाके में बुधवार को एक घर में अचानक भयंकर आग लग गई, जिसमें पूरा घर जलकर राख हो गया. इस हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई है. वहीं, आग की खबर मिलते ही लोकल पुलिस, आर्मी और इलाके के लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. फिलहाल, यह रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है...