Candlelight Protest : श्रीनगर ग्रेनेड हमले के खिलाफ लाल चौक पर Candlelight Protest !

Written By Vipul Pal Last Updated: Nov 15, 2024, 12:20 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में गुरूवार शाम दहशतगर्दाना मामले के खिलाफ SAVE फ़ाउंडेशन के बैनर तले लाल चौक पर एक कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च में ग्रेनेड हमले मे अपनी जान गंवाने वाली आबिदा को श्रद्धांजलि दी गई. इसके साथ ही, कैंडल मार्च में मौजूद नौजवानों में जम्मू कश्मीर में अमन बहाली की मांग की.