Ravinder Raina : राष्ट्रद्रोहियों गतिविधियों में शामिल लोगों पर कानूनी कार्रवाई सही - रविंदर रैना !

Written By Vipul Pal Last Updated: Dec 30, 2024, 08:40 PM IST

Ravinder Raina on Terror Activities : भाजपा नेता रविंदर रैना ने आतंकवादियों से कथित संबंध रखने वाले जम्मू-कश्मीर सरकार के कर्मचारियों की बर्खास्तगी का समर्थन किया है. रैना ने कहा कि सरकार का हिस्सा रहते हुए आतंकवादी गतिविधियों और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में भाग लेना देशद्रोह है और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना कानूनन सही है. यह फैसला जम्मू-कश्मीर सरकार के छह कर्मचारियों, जिनमें पांच पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, को नार्को-टेरर लिंक के माध्यम से वित्तीय आतंकवाद में कथित संलिप्तता के लिए बर्खास्त किए जाने के बाद आया है.