Aijaz Ahmad Mir : PDP नेता एजाज़ अहमद मीर ने उमर सरकार से की ये अपील...

Written By Vipul Pal Last Updated: Dec 09, 2024, 08:40 PM IST

Jammu and Kashmir : पूर्व MLA और पीडीपी लीडर, एजाज़ अहमद मीर ने सोमवार को ज़ैनपोरा में एक अहम वर्कर्स मीट का आयोजन किया. और हल्के के लोगों को दरपेश अहम मसायल को सुना. एजाज़ अहमद मीर ने उमर सरकार सरकार से अवाम से किए वादे पूरे करने की अपील की. उन्होंने अवाम की मांगों को हर मुम्किन प्लैटफॉर्म पर पहुंचाने और ज़ैनपोरा के फलाह व बेहबूद और तरक़्क़ी को फ़रोग़ देने के अज़्म का इज़हार किया ..