नेशनल चैंपियनशिप के लिए चुने गए जम्मू-कश्मीर के तीन पावरलिफ्टर

Written By Last Updated: Jul 11, 2023, 08:14 PM IST

जम्मू-कश्मीर: 12 जुलाई से आंध्र प्रदेश में नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप शुरू होने जा रही है। जिसमें देश भर के पवार लिफ्टर्स अपना दमखम दिखाएंगे। इस मास्टर नेशनल क्लासिक एंड इक्विप्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए जम्मू-कश्मीर से तीन खिलाड़ियों को चुना गया है। एकम सनातन भारत दल के अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने चैंपियनशिप के लिए इस तीनों खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

12 जुलाई से शुरू होगी चैंपियनशिप

12 जुलाई से शुरू होने वाली इस नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में होगा। ये चैंपियनशिप 12 जुलाई से 16 जुलाई तक चलने वाली है। इसमें देश भर के पावर लिफ्टर शामिल होगें। 

ऑल जम्मू-कश्मीर पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन ने बताया कि "इन तीनों खिलाड़ियों का चयन हाल ही में हुई, जम्मू-कश्मीर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में उनकी हालिया परफॉरमेंस को देखते हुए किया गया है"।

कौन हैं ये तीन खिलाड़ी ?

जम्मू-कश्मीर के इन खिलाड़ियों को चैंपियनशिप में अलग-अलग वेट कैटेगरी में चुना गया है। जिसमें सपना जैन (47 किलोग्राम भार वर्ग), शलिंदर सिंह (93 किलोग्राम भार वर्ग) और उमेश रैना (105 किलोग्राम भार वर्ग) हैं। ये तीनों ही खिलाड़ी पहले भी नेशनल और इंटरनेशनल चैंपियनशिप में अपने राज्य एवं देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।