Jammu and Kashmir: डलगेट क्रिकेट फ्रेटरनिटी ने श्रीनगर के TRC ग्राउंड में 'श्रीनगर क्रिकेट टूर्नामेंट' के चौथे संस्करण का आयोजन किया. जिसमें श्रीनगर की तकरीबन 16 टीमों ने हिस्सा लिया.
वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला यूनाइटेड क्रिकेट क्लब और बुलेवार्ड स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ने अपने नाम किया.
आपको बता दें कि श्रीनगर में हुए इस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल देखने के लिए बड़ी तादाद में नौजवान, खेल प्रेमी और श्रीनगर के कई गणमान्य लोग यहां पहुंचे. टूर्नामेंट जीतने वाली टीम के कप्तान को विनर्स ट्रॉफी तथा अन्य खिलाड़ियों को मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
शुक्रवार को 'श्रीनगर क्रिकेट टूर्नामेंट' के फाइनल मुकाबले का लुत्फ उठाने पहुंचे दर्शकों ने टूर्नामेंट का ऑर्गेनाइज़र्स की इस पहल का शुक्रिया अदा किया. साथ ही उन्होंने क्रिकेट टूर्नामेंट की वजह से इलाके के नौजवानों में स्पोर्ट्स स्प्रिट और बेहतर व्यक्तित्व हांसिल करने पर क्रिकेट टूर्नामेंट की तारीफ की. उन्होंने सरकार से इस टूर्नामेंट को sponsor करने की भी मांग की.
वहीं, टूर्नामेंट के ऑर्गनाइज़र इम्तियाज अहमद ने कहा कि खेल-कूद हमारे जीवन का अभिन्न अंग है. यह किसी भी देश के मानव संसाधनों के विकास में एक आवश्यक भूमिका निभाता है. उन्होंने कहा कि युवाओं की ऊर्जा और क्षमता को खेलों के माध्यम से उत्पादक और सार्थक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
इस मौके पर टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि सज्जाद अहमद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर ने युवाओं के बीच खेलों को बढ़ावा देने को प्राथमिकता दी है.
गौरतलब है कि विनर टीम के कप्तान जाविद गुजरी ने कहा कि इस टूर्नामेंट का मकसद खेलों के जरिए घाटी के नौजवानों को एक आत्मविश्वासी, संगठित और सक्षम कार्यबल में बदलना है. जो इलाके में सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक विकास ला सके.