Shopian Police: स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शोपियां पुलिस ने किया फ्रैंडली क्रिकेट लीग का आयोजन...

Written By Vipul Pal Last Updated: Jan 15, 2024, 07:20 PM IST

Jammu and Kashmir: खेल और सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए एक उल्लेखनीय पहल में, शोपियां पुलिस ने बाटापोरा शोपियां में स्थानीय लोगों के साथ एक फ्रैंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया.

गौरतलब है कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं के बीच खेल संस्कृति को बढ़ावा देना और उनमें अनुशासन और स्पोर्ट्समेनशिप (sportsmanship) की भावना पैदा करना था.

बता दें कि टूर्नामेंट का पहला मैच शोपियां पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच खेला गया. जिसमें स्थानीय लोगों की टीम को विजेता घोषित किया गया.

वहीं, इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों ने इस तरह के टूर्नामेंट्स के आयोजन के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस की भूमिका की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन के लिए आग्रह किया.

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस घाटी के नौजवानों के बीच खेल के उत्थान के लिए शोपियां में वॉलीबॉल टूर्नामेंट, फुटबॉल टूर्नामेंट, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य सह-पाठयक्रम गतिविधियों जैसे विभिन्न खेल कार्यक्रम आयोजित कर रही है.