J&K Athletes in Asian Shooting Championship: दक्षिण कोरिया में हो रही एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप में जम्मू कश्मीर के दो निशानेबाजों ने जीत पर निशाना साधा है. जम्मू कश्मीर के जाहिद हुसैन और अनीशा शर्मा ने अपनी शानदार निशानेबाजी के जरिए चैंपियनशिप में छाप छोड़ी है. आपको बता दें कि रजत पदक जीतने वाले जाहिद हुसैन कश्मीर के अनंतनाग से ताल्लुक रखते हैं. जाहिद हुसैन के अलावा जम्मू कश्मीर से ही ताल्लुक रखने वाली अनीशा शर्मा ने अपनी बेहतरीन शूटिंग से कांस्य पर निशाना लगाया.
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल ने एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में जम्मू कश्मीर के दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की है. काउंसिल ने कहा कि रविवार को अनंतनाग जिले के रहने वाले जाहिद हुसैन ने एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. काउंसिलने 18 वर्षीय शीर्ष अनीशा शर्मा को भी युवा महिला राइफल वर्ग में कांस्य मेडल हांसिल करने के लिए शुभकामनाएं दी.
आपको बता दें कि दक्षिण कोरिया में जारी एशियन शूटिंग चैंपियनशिप आगले साल यानि साल 2024 में पेरिस ओलंपिक के लिए भी एक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है. ओलंपिक मुकाबलों के लिए कुल कोटों की संख्या 24 ही प्रस्तावित है, जिसमें इन 12 शूटिंग स्पर्धाओं में से प्रत्येक स्पर्धा में से शीर्ष के दो फिनिशर ही अपने देश के लिए ओलंपिक गेम्स में जगह बना पाएंगे.