Sheetal Devi Wins Gold: जम्मू के तीरंदाजों का थाईलैंड में शानदार प्रदर्शन, चार गोल्ड समेत जीते 6 मेडल...

Written By Vipul Pal Last Updated: Nov 23, 2023, 05:29 PM IST

Jammu and Kashmir: एशियन पैरा ऑर्चरी चैंपियनशिप (Asian Para Archery Championship 2023) में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना परचम लहरा दिया है. इस चैंपियनशिप में कश्मीर की शीतल देवी, राकेश और सरिता ने अब तक कुल 6 मेडल अपने नाम कर लिए हैं. 

शीतल ने जीते दो गोल्ड

थाईलैंड के बैंकॉक में जारी एशियन पैरा आर्चरी चैंपियनशिप में जम्मू-कश्मीर की पैरा ऑर्चरी टीम ने देश का नाम रौशन कर दिया है. थाईलैंड में कश्मीर के तीरंदाजों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया है. दरअसल, कश्मीर की तीरंदाजी चैंपियन शीतल देवी ने एक बार फिर गोल्ड (Sheetal Wins Gold in Para Archery Championship) पर निशाना साधा है. शीतल ने इस टूर्नामेंट में दो गोल्ड और एक सिल्वर सहित कुल तीन मेडल अपने नाम किए हैं. 

टीम ने जीते 4 गोल्ड

गौरतलब है कि जम्मू से थाईलैंड गई इस तीरंदाजी टीम के शीतल, राकेश और सरिता ने 4 गोल्ड (4 Gold Medals) और 1 सिल्वर (1 Silver Medal) और 1 ब्रॉन्ज़ (1 Bronze) मेडल सहित कुल 6 मेडल अपने नाम किए हैं. 

LG सिन्हा  ने की तारीफ

 

 

वहीं, जम्मू-कश्मीर के इन तीरदंजों के शानदार प्रदर्शन पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी ट्वीट किया है (LG Manoj Sinha Tweet on Para Archery Champions) . LG सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''क्या शानदार उपलब्धि है! जम्मू-कश्मीर के पैरा तीरंदाजों ने थाईलैंड में चल रही एशियन पैरा आर्चरी चैम्पियनशिप में 4 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज सहित 6 पदक जीतकर इतिहास रचते हुए, भारत का नाम रौशन कर दिया है. हमारे तीरंदाजों का शानदार प्रदर्शन उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ता को दर्शाता है.”

एलजी सिन्हा ने एशियन पैरा गेम्स में शीतल, राकेश और सरिता के बेहतरीन प्रदर्शन सराहना की है. इसी के साथ उन्होंने इस कामयाबी को देश और कश्मीर के लिए एक नए स्पोर्ट्स युग की शुरूआत बताया है. इसके अलावा उन्होंने इन खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी.