Asian Para Games 2023: एशियन गेम्स में देश का नाम रौशन कर, जम्मू पहुंचे शीतल और राकेश... जीते सात मेडल...

Archer Sheetal Devi Back Home: एशियन पैरा गेम्स में पांच पदकों पर निशाना साधने के बाद, पैरा तीरंदाज शीतल देवी और राकेश कुमार अपने घर लौटे. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के उच्चाधिकारियों ने हवाई अड्डे पर दोनों ही खालाड़ियों का हार पहनाकर स्वागत किया.

Asian Para Games 2023: एशियन गेम्स में देश का नाम रौशन कर, जम्मू पहुंचे शीतल और राकेश... जीते सात मेडल...
Stop

Gold Medalist Sheetal Devi: एशियन पैरा गेम्स में पांच पदकों पर निशाना साधने के बाद, पैरा तीरंदाज शीतल देवी और राकेश कुमार अपने घर लौटे. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के उच्चाधिकारियों ने गुरूवार शाम हवाई अड्डे पर दोनों ही खालाड़ियों का हार पहनाकर स्वागत किया. दोनों ही तीरंदाजों ने कुल 5 पदक जीते हैं. जिसमें से शीतल ने दो गोल्ड समेत कुल 3 पदक हांसिल किए. इसी के साथ शीतल ने इतिहास रच दिया है.

जीते 5 मेडल 

गौरतलब है कि बीते बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीतल देवी से मुलाकत कर, उन्हें आशिर्वाद दिया था. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड  (SMVDSB) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग बोले कि पैरा एशियन गेम्स में टीम इंडिया ने कुल सात पदक जीते. इन 7 में से पांच मेडल पैरा तीरंदाजों ने अपने नाम किए. इसी के साथ ही उन्होंने दोनों ही खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने बताया हम अपने खिलाड़ियों को विशेष कोचिंग सहित उत्कृष्ट सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं. 

आपको बता दें कि, दोनों ही पैरा-तीरंदाजों ने हांगझू में कुल 5 मेडल हांसिल किए. एशियन पैरा गेम्स में शीतल देवी और राकेश कुमार ने दो गोल्ड और तीन रजत पदक जीते हैं. जम्मू लौटने के बाद दोनों ही खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर लोगों ने तस्वीरें ली. 

श्राइन बोर्ड (SMVDSB) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने पैरा-तीरंदाजों को शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. बोर्ड इन खिलाड़ियों को स्पेशल कोचिंग और उत्कृष्ट सुविधाओं के साथ प्रशिक्षण दे रहा है. पैरा-तीरंदाजों ने भी अपने स्वागतकर्ताओं को धन्यवाद दिया. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io