World Cup 2023: नवीन-उल-हक ने World Cup से पहले लिया सन्यास, बताई दिल की बात...

Naveen Ul Haq ODI Retirement: महज 24 साल की उम्र में ही अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने सन्यास का फैसला ले लिया है.

World Cup 2023: नवीन-उल-हक ने World Cup से पहले लिया सन्यास, बताई दिल की बात...
Stop

Naveen Ul Haq Retirement: अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगने वाला है. गौरतलब है कि आफगानिस्तानी क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाद नवीन-उल-हक ने इंटरनेशन क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. नवीन-उल-हक ने सन्यास की खबर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी. नवीन ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में लिखा कि वे 2023 के वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट यानि ODI Cricket को अलविदा कह देंगे. महज 24 साल की उम्र में ही अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक के फैसले ने सबको हैरान करके रख दिया है. हालांकि, नवीन ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट ये साफ कर दिया है कि वे सिर्फ वनडे क्रिकेट से रिटायर हो रहे हैं. लेकिन वे T-20 क्रिकेट में देश की तरफ से खेलते रहेंगे... 

उन्होंने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा, "अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक सम्मान की बात है, मैं इस विश्व कप के आखिरी में एकदिवसीय प्रारूप से अपनी रिटायर्मेंट की घोषणा करता हूं. लेकिन मैं अपने देश के लिए टी20 क्रिकेट में नीली जर्सी को पहनना जारी रखूंगा, यह निर्णय लेना  मेरे लिए आसान नहीं है लेकिन अपने खेल करियर को आगे बढ़ाने के लिए यह कठिन निर्णय लेना पड़ा, मैं  अफगास्तान क्रिकेट बोर्ड और अपने सभी प्रशंसकों को उनके समर्थन और अटूट प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं".

नवीन उल हक के करियर की पारी

आपको बता दें कि इस बार के ICC World Cup 2023 की मेजबानी भारत कर रहा है. ऐसे में आफगानिस्तान की वर्ल्ड कप स्क्वाड में नवीन-उल-हक भी शामिल हैं. गौरतलब है कि अफगान बॉलर नवीन-उल-हक ने इस साल हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने गेंदबाजी और जुझारू रवैये की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG ) की तरफ से गेंदबाजी करते हुए RCB के खिलाफ एक मैच में वे विराट कोहली से भी भिड़ गए थे. नवीन ने अब तक 7 वनडे मुकाबलों में 5.78 की इकॉनमी और  25.42 की औसत से कुल 14 विकेट अपने नाम किए हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि इस साल ICC क्रिकेट विश्व कप का 13वां सेशन भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक आयोजित किया जाना है. वर्ल्ड कप 2023 में कुल 10 टीमें अपने किस्मत आजमा रही हैं. वहीं 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान की टीम धर्मशाला में बांग्लादेश के खिलाफ अपने टूर्नामेंट का सफर शुरू करेगी. 

ये है अफगानिस्तान की वर्ल्ड कप स्क्वाड 

अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी वर्ल्ड कप स्क्वाड की घोषणा कर दी है. आफगानिस्तान की टीम में हशमतुल्लाह शाहिदी, रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, इकराम अली खिल, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अजमतुल्ला उमरजई, अब्दुल रहमान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी और नवीन -उल-हक़ होने वाले हैं. 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io