Martial Arts: इन दो खिलाड़ियों ने मार्शल ऑर्ट्स में किया कश्मीर का नाम रौशन, जीता सिल्वर...

Written By Vipul Pal Last Updated: Jan 18, 2024, 02:33 PM IST

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के सेदोव गांव में रहने वाले, दो मार्शल आर्ट्स खिलाड़ियों ने कश्मीर का नाम रौशन कर दिखाया है. दरअसल, शोपियां जिले के रिजवान और कैफा बिलाल ने पहली बार नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया. जिसमें दोनों ही खिलाड़ियों ने मेडल जीते हैं.

गौरतलब है कि जयपुर में आयोजित 24वीं स्के नेशनल चैंपियनशिप (Sqay Martial Arts Championship) में इन दोनों खिलाड़ियों ने सिल्वर मेडल हासिल किया है. स्काय एसोसिएशन से जुड़े, शोपियां के इन खिलाड़ियों ने 04 जनवरी से 06 जनवरी, 2024 तक जयपुर में आयोजित मार्शल ऑर्ट्स चैंपियनशिप में अपने टैलेंट और साहस का शानदार प्रदर्शन दिखाया. 

वहीं, नेशनल लेवर पर मिले इस सम्मान पर खुशी जाहिर करते हुए, दोनों ही खिलाड़ियों ने कहा कि "चैंपियनशिप में मिले मेडल ने उन्हें और बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रेरित किया है. उन्होंने कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए वे कड़ी मेहनत करेगें." 

खिलाड़ियों की कोच मुफीदा बताती हैं कि "शोपियां जिला बेशुमार टैलेंट से भरा है. इसके अलावा इंटरनेशनल लेवर पर अपने देश को रिप्रिजेंट करना चाहते हैं. लेकिन जिला प्रशासन और हमारे नौजवान, स्पोर्ट्स में सुविधाओं की कमी की वजह से हम ऐसा नहीं कर पा रहे हैं."

इसके अलावा, मुफीदा ने जिला प्रशासन से मदद के तौर पर, अपने खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स उपकरण (Sports Equipments) उपलब्ध कराने की अपील की है. ताकि वे बेहतर से बेहतर लेवल पर कश्मीर का नाम रौशन कर सकें. 

आपको बता दें कि 24वीं स्के नेशनल चैंपियनशिप में दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के पच्चीस खिलाड़ियों ने मेडल जीते हैं. जिसमें तेरह खिलाड़ियों ने गोल्ड, सात ने सिल्वर और पांच ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए.