LG Manoj Sinha: लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने सेहपोरा, गांदरबल में कश्मीर मेगा फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच और समापन समारोह में हिस्सा लिया. इस मौके पर बोलते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि यूटी सरकार ऐसी नीतियां बना रही है जो युवाओं को शासन प्रक्रिया में शामिल करती है और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करती है. उन्होंने कहा कि सिर्फ युवाओं में ही समाज को रोशन करने की क्षमता है.
युवाओं को देश की असली संपत्ति बताते हुए उपराज्यपाल ने कहा, यह यकीनी करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि नौजवान नस्ल को खेलने का मौके मिले. शांतिपूर्ण और खुशहाल केंद्र शासित प्रदेश के निर्माण के आखिरी लक्ष्य को हासिल करने के लिए गांवों और कस्बों में नौजवान पुरुष व महिलाएं सरकार के जीवंत भागीदार हैं. उन्होंने कहा कि नौजवानों को सशक्त बनाने के लिए मिशन यूथ के तहत लक्षित योजनाएं तैयार की गई हैं.
उन्होंने कहा कि यह युवाओं को नवाचार, शांति, प्रगति और खेल का दूत बनने का मौका प्रदान मुहैया करा रहे हैं. सरकार के ज़रिए रोजगार, कौशल विकास, खेल, मनोरंजन और वित्तीय सहायता ने पिछले दो वर्षों के अंदर युवा सशक्तिकरण में एक नई क्रांति लाई है. उन्होंने आगे कहा कि अकेले साल 2021-22 में 1.76 लाख युवा लड़के-लड़कियां को रोजगार मिल गया है और नौकरी चाहने वालों से रोजगार प्रदाता बन गए हैं. पिछले साल, अलग-अलग प्रोग्रामों के तहत 1840 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई थी और साफ तौर पर निर्देश जारी किए गए थे कि हमारे युवाओं को वित्तीय सहायता की कोई सीमा नहीं होगी, जो जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं.
उपराज्यपाल ने देखा कि यूटी प्रशासन ने उच्च माध्यमिक विद्यालयों से व्यावसायिक प्रशिक्षण शुरू कर दिया है और आईटीआई, पॉलिटेक्निक से ट्रेनिंग की व्यवस्था की है. उन्होंने कहा कि गांदरबल के आईटीआई के लिए एक नया भवन भी बनाया गया है. जहां युवाओं को अलग-अलग उद्योग मांगे गए ट्रेडों में अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ ट्रेनिंग मुहैया की जा रही है.