Legends Cricket League: जम्मू पहुंचने लगीं लीजेंडरी लीग क्रिकेट टीमें, इन दो टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला...

Legends Cricket League 2023: लीजेंडरी लीग क्रिकेट मैचों के लिए टीमें का जम्मू पुहंचना शुरू हो गया है. वहीं, पहले मैच के लिए मनिपाल टाइगर्स और साउथर्न सुपर स्टार के खिलाडी पुहंचे जम्मू...

Legends Cricket League: जम्मू पहुंचने लगीं लीजेंडरी लीग क्रिकेट टीमें, इन दो टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला...
Stop

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में लीजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends Cricket League 2023) शुरू होने जा रही है. वहीं, लीजेंड्स क्रिकेट लीग के सारे मुकाबले जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम ( MA Stadium) में होने हैं. 

इनके बीच पहला मुकाबला

लीजेंडरी लीग क्रिकेट मैचों के लिए टीमें का जम्मू पुहंचना शुरू हो चुका है. आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मनिपाल टाइगर्स और साउथर्न सुपर स्टार के बीच खेला जाएगा. वहीं, पहले मैच के लिए मनिपाल टाइगर्स और साउथर्न सुपर स्टार के खिलाडी पुहंचे जम्मू...

27 को पहला मुकाबला

कल से जम्मू में लीजेंडरी लीग क्रिकेट मैचशुरू हो रहे हैं जिसको लेकर टीमों का जम्मू पहुंचने का सिलसिला जारी है, आज शाम जम्मू में मणिपाल टाइगर्स और साउदर्न सुपरस्टार की टीम होटल में पहुंची.

आपको बता दे पहला मुकाबला कल शाम 7:00 बजे से शुरू होगा. उससे पहले ये दोनों टीमों के खिलाड़ी मौलाना आजाद स्टेडियम में प्रैक्टिस करती हुई नजर आएंगे. आपको बता दें, लीजेंडरी लीग क्रिकेट के लिए जम्मू के लोगों में बहुत उत्साह दिख रहा है और लोगों ने जमकर इन मुकाबले के लिए तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, प्रदेश प्रशासन ने अपनी ओर से पूरे इंतजाम कर लिए हैं. वहीं अगर हम स्टेडियम की बात करें तो पूरा स्टेडियम सैनिक छावनी में तब्दील हो गया है.

आपको बता दें कि 27 नवंबर को लीजेंड्स क्रिकेट लीग का पहला मुकाबला जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम मे खेला जाएगा. वहीं, इस क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम कर लिए हैं. स्टेडियम में सुरक्षा के लिए दो घेरों तय किए गए हैं. जिसमें जम्मू पुलिस के जवान और अधिकारी स्टेडियम के बाहर तैनात रहेंगे. वहीं, सिक्योरिटी विंग और पुलिस का कमांडो दस्ते को स्टेडियम के भीतर की सिक्योरिटी का जिम्मा दिया गया है. 

DIG ने किया स्टेडियम का दौरा

वहीं, इस क्रिकेट टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले जम्मू के DIG शक्ति पाठक और सिक्योरिटी विंग के SSP शमशीर हुसैन ने स्टेडियम का दौरा किया है. स्टेडियम मे CCTV कैमरों के साथ साथ शार्प शूटरों को भी तैनात किया गया है...

Latest news

Powered by Tomorrow.io