Ladakh News: लद्दाख ने शीतकालीन खेलों की तैयारियां शुरू कर दी हैं. लद्दाख में बर्फबारी की शुरूआत होने के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. इसी के साथ प्रदेश में आइस हॉकी (Ice Hockey) के माकाबले शुरू हो जाएंगे.
फरवरी में होंगे खेलो इंडिया विंटर गेम्स
फरवरी में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया विंटर गेंम्स (Khelo India Winter Games 2024) को लेकर लद्दाख प्रशासन उत्साहित है. प्रदेश प्रशासन शीतकालीन खोलों का बेहतरीन अंदाज आयोजित करना चाहता है. शीतकालीन खेलों के तहत लद्दाख में बर्फ में खेले जाने वाले खेलों की प्रतियागिताओं में शामिल होने के लिए अलग-अलग प्रदेशों की टीमें भाग लेंगी. इस पूरे टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए लद्दाख युवा सेवा एवं खेल विभाग ने अपनी तैयारियां मजबूत कर दी हैं.
टूर्नामेंट में होंगे ये सभी खेल
लद्दाख में होने वाले शीतकालीन खेलों के सीजन की शुरूआत जनवरी महीने से हो जाएगी. सर्दियों के महीने में आयोजित होने वाले शीतकालीन खेलों के लिए जंस्कार नदी के जमने के बाद चादर ट्रैक के साथ खेल आयोजित किए जाते हैं. इनमें आइस हॉकी, स्नो स्कूटर, स्नो स्कीइंग और हाइकिंग जैसे खेल शामिल हैं.
द्रास बनेगा माउंटेनियरिंग एंड ट्रैकिंग इंस्टीट्यूट
लद्दाख में आयोजित होने वाली शीतकालीन खेलों की वजह से रोजगार के कई अवसर पैदा होते हैं. इसके साथ-साथ लद्दाख में खेलो इंडिया विंटर गेम्स जैसे टूर्नामेंट्स के लिए विश्वस्तरीय ढांचा तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा लद्दाख के कारगिल के द्रास सेक्टर में एक माउंटेनियरिंग एंड ट्रैकिंग इंस्टीट्यूट भी तैयार किया जा रहा है.