कश्मीरी फुटबॉलर इश्फाक़ अहमद बने भारत की अंडर-16 फुटबॉल के हेड कोच

जम्मू-कश्मीर के पूर्व फुटबॉलर इश्फाक़ अहमद को भारतीय फुटबॉल अंडर-16 टीम (लड़के) का कोच बनाया गया है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व इंटरनेशनल फुटबॉलर, अरुण मल्होत्रा ने हेड कोच के पद के लिए कमेटी मेंबर के सामने इश्फाक़ अहमद का नाम रखा, जिसे कमेंटी ने मंजूर कर लिया।

कश्मीरी फुटबॉलर इश्फाक़ अहमद बने भारत की अंडर-16 फुटबॉल के हेड कोच
Stop

 

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व फुटबॉलर इश्फाक़ अहमद को भारत की अंडर-16 फुटबॉल टीम (लड़के)  का कोच बनाया गया है।

13 जुलाई को ऑल इंडिया फुटबॉल फेड्रेशन (AIFF) की टैक्निकल कमेटी ने एक वर्चुअल मीटिंग की, जिसमें उन्होंने भारत की सीनियर वुमेन और पुरुषों की अंडर-16 नेशनल टीमों के कोचिंग स्टाफ के सिलेक्शन पर चर्चा की ।

AIFF के टेक्निकल डायरेक्टर, शब्बीर पाशा  ने बताया कि 'आई एम विजयन की सदारत में हुई इस मीटिंग में पिंकी बोमपाल, क्लाइमेक्स लॉरेंस, अरुण मल्होत्रा, हरजिंदर सिंह और यूजीनसन लिंगदोह मौजूद थे। "

लंबी चर्चा के बाद “सीनियर वुमेन नेशनल टीम के हेड के तौर पर  एंथनी एंड्रयूज के नाम की सिफारिश की। मीटिंग में महिला टीम के कोच के अलावा, लड़कों की अंडर 16 टीम के लिए भी कोच के नाम पर मुहर लगी। कमेटी ने कोचिंग स्टॉफ के लिए तीन नाम सलेक्ट किए।”

कमेटी ने की इशफाक़ के नाम की सिफारिश
 
जम्मू-कश्मीर के पूर्व इंटरनेशनल फुटबॉलर, अरुण मल्होत्रा ने हेड कोच के पद के लिए कमेटी मेंबर के सामने इश्फाक़ अहमद का नाम रखा, जिसे कमेंटी ने मंजूर कर लिया। 

AIFF ने बताया कि "अंडर-16 पुरुष राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच की भर्ती के लिए इश्फाक़ अहमद के नाम की सिफारिश की गई है। कमेटी ने टीम के असिसटेंट कोच और गोलकीपर कोच के लिए राजन मणि और फिरोज शरीफ की भी सिफारिश की है।  

मीटिंग के बाद कमेटी के चेयरमैन विजयन ने कहा कि, "यह भारत की सीनियर वुमेन और अंडर-16 नेशनल टीमों के लिए एक नई शुरुआत है। और मुझे यक़ीन है कि दोनों ही टीमों का बागडोर मज़बूत हाथों में होंगी। हमने जिन कोचों की सिफारिश की है, वो इन दोनों ही टीमों को आगे बढ़ाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे।" सीनियर वुमेन की टीम 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक चलने वाले  एएफसी AFC ओलंपिक के क्वालीफायर राउंड 2 में खेलेगी। वहीं लड़कों की अंडर-16 टीम 1 से 11 सितंबर तक भूटान में SAFF की अंडर-16 चैंपियनशिप में खेलेगी। मुझे यकीन है कि दोनों ही टीमें बेहरतीन प्रदर्शन करेंगी।''

Latest news

Powered by Tomorrow.io