Jammu and Kashmir: सर्दी के दौरान स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए, भारतीय सेना ने LOC के गुरेज़ वैली कै बगतोर में ट्रे़डिशनल विलेज गेम्स का आयोजन किया.
आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह भारतीय सेना ने गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर मौजूद, बगतौर गांव में पुराने खेलों को पुनर्जीवित करने के लिए एक खेल कार्यक्रम (Games Competition) शुरू किया. बता दें की बीते वक्त में बच्चों द्वारा खेले जाने वाले खो-खो, ट्रुफ गेम, साजा लूंग आदि खेलों को नई पीढ़ी भूलती जा रही है. ऐसे में इस कार्यक्रम के जरिए न केवल इन खेलों को दोबारा जिंदा किया जा सकता है बल्कि सर्दियों के दौरान बच्चों को खेल में शामिल करना भी है.
इन खेलों को बच्चे भूल गए
वहीं, सेना के एक अधिकारी ने कहा कि हमारा मुख्य मकसद, ठंड के दिनों में इन पुराने खेलों को पुनर्जीवित करना है. जिन खेलों को बीते वक्त में बच्चे खेला करते थे. इसकी बड़ी वजह है कि ये बच्चे सर्दियों के दौरान हमेशा अपने घरों में बंद रहते हैं, हम उन्हें अपनी छिपी प्रतिभा दिखाने के लिए एक प्लेटफॉर्म देने की कोशिश करते हैं.
इसके अलावा इस टूर्नामेंट के दौरान, यहां के स्थानीय लोग और बच्चे बेहद खुश नजर आए. उन्होंने भारतीय सेना द्वारा बच्चों के लिए इस गेम कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए सेना का आभार व्यक्त किया. अपको बता दें, भारतीय सेना कश्मीर घाटी में नौजवानों के लिए लगातार नए कदम उठा रही है. ताकि उन्हें बेहतर प्लेटफॉर्म दिया जा सके.