Asia Cup 2023 India Vs Pakistan: महीनों से भारत बनाम पाकिस्तान मैच का इंतेजार कर रही ऑडियंश का इंतेजार अब खत्म होने वाला है. दरअसल, एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला के शुरू होने वाला है. 2 सितंबर की शाम 3 बजे पल्लेकेल में खेला जाएगा मैच. एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान का इतिहास बेहद ही रोमांचक रहा है. दोनों ही पड़ोसी मुल्कों के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों के आंकड़े देखकर आप हैरान हो जाएंगे...
17वीं बार आमने-सामने
भारत और पाकिस्तान 2 सितंबर को एशिया कप में 17वीं बार आमने-सामने होंगे. एशिया कप में अब तक के पिछले 16 सीजन में भारत और पाकिस्तान की कुल 16 बार भिड़ंत हो चुकी है. इन 16 मुकाबलों में से एक बार यान साल 1997 का मैज ड्रॉ रहा था. लेकिन बाकि के 15 मुकाबलों में दोनों देशों की टीमों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसा माना जाता है कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच में कोई भी खिलाड़ी अगर कुछ कर गुजरता है तो उसकी किस्मत बदल जाती है.
ये है भारत-पाकिस्तान का इतिहास
एशिया कप का इतिहास देखा जाए तो भारत और पाकिस्तान साल 1984 से लेकर साल 2018 तक 13 बार भिड़ चुके हैं. जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 7 बार पटखनी देकर चित्त किया है. वहीं पाकिस्तान ने भी 5 बार भारत पर जीत हासिल की है और जबकि एक मैच ड्रॉ रहा. भारतीय टीम ने एशिया कप में पाकिस्तान को साल 1984, 1988, 2008, 2010, 2012 में एक-एक बार और वहीं साल 2018 में दो बार पटखनी दी. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने साल 1995 में भारत के खिलाफ अपना पहला मुकाबला जीता. इसके अलावा साल 2000, 2004, 2008 और 2014 में पाकिस्तान ने भारतीय टीम पर जोरदार जीत हासिल की.
पाकिस्तान के प्लेइंग-11
आपको बता दें कि 2 सितंबर को खेले जाने वाले मुकाबले में पाकिस्तान ने अपने प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. वैसे तो पाकिस्तान ने प्लेइंग-11 में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिनके साथ पाकिस्तान ने नेपाल पर जीत का आगाज किया. उधर भारतीय टीम के प्लेइंग-11 में भारत की पांच बल्लेबाजों के साथ, दो ऑलराउंडर, तीन फास्ट गेंदबाजों और एक स्पिनर को लेकर उतरने की संभावना है. भारत की प्लेइंग-11 में शार्दुल ठाकुर पर मोहम्मद सिराज को तवज्जो दी जाने की भी संभावना है.