India Vs Australia: जम्मू में लगाई जाएगी बड़ी स्क्रीन, एक साथ 400 लोग देखेंगे वर्ल्ड कप फाइनल मैच...
ICC World Cup 2023: जम्मू कश्मीर में क्रिकेट प्रेमियों ने रविवार को वर्ल्ड कप फाइनल मैच देखने के लिए गोल गुजराल में एक बड़ी स्क्रीन लगाने का फैसला किया है.
Latest Photos
Cricket World Cup: जम्मू कश्मीर में क्रिकेट प्रेमियों ने रविवार को वर्ल्ड कप फाइनल मैच देखने के लिए गोल गुजराल में एक बड़ी स्क्रीन लगाने का फैसला किया है. कश्मीर के युवाओं में वर्ल्ड कप को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. कश्मीर के क्रिकेट प्रेमी वर्ल्ड कप फाइनल के हर एक पल को इंज्वॉय करना चाहते हैं. इसके लिए वे अलग अलग स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं.
कश्मीर में क्रिकेट वर्ल्ड कप का रंग सर चढ़कर बोल रहा है. जहां कई लोग बड़े ग्राउंड में बड़ी सी स्क्रीन लगाकर मैच देखने की तैयारी कर रहे हैं. तो कहीं, ये क्रिकेट प्रेमी वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की जीत के लिए हवन का आयोजन कर रहे हैं.
शनिवार को जम्मू में शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे की जम्मू इकाई ने क्रिकेट वर्ल्ड कप रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में भारत की जीत सुनिश्चित करने के लिए एक हवन कार्यक्रम का आयोजन किया.
वहीं, जम्मू की युवा राजपूत सभा और हरि सिंह क्लब ने जम्मू के गोल गुजराल मैदान में एक 20*8 फीट की बड़ी स्क्रीन लगाकर मैच दिखाने के लिए निशुल्क आयोजन करने का फैसला किया है. रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले को 300-400 लोग एक साथ देख सकेंगे.