India vs Pakistan Match Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में सुपर 4 के मुकाबले जारी हैं. वहीं भारत बनाम पाकिस्तान के बीच रिजर्व डे मुकाबला कोलंबो में खेला जाना है. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेले जाने वाले मैच में दर्शकों की भीड़ जमा है. आपको बता दें कि बीती शाम भारत बनाम पाकिस्तान मैच केवल 24.1 ओवर तक ही चल पाया था. जिसमें भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे. बाद में अचानक हुई बारिश के चलते मैच कौ रोकना पड़ा. जिसके बाद लगातार बारिश के चलते स्टेडियम की गीली आउटफील्ड के कारण और अन्य कारणों के चलते मैच शुरू ही नहीं हो पाया.
आपको बता दें कि एशिया कप 2023 में सिर्फ और सिर्फ इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच के लिए ही ख़ास तौर पर रिजर्व डे रखा गया है. गौरतलब है कि आज के मैच में भारत अपनी पारी वहीं से शुरू करेगा जहां से उसने छोड़ी थी. कोलंबों में खेला जाने वाला ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से ही शुरू होगा. हालांकि कोलंबो में आज सुबह से ही बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही है. अगर आज भी भारत-पाकिस्तान मैच पूरा नहीं हो सका, तो दोनों ही टीमों को 1-1 प्वॉइंट्स दिए जाएंगे.