Sri Lankan Cricket Board: आंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विश्वकप के दौरान एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, ICC ने शुक्रवार को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को निलंबित (ICC Suspends Sri Lankan Cricket Board) कर दिया. ICC का ये फैसला तब आया जब श्रीलंकाई सरकार ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को लेकर दखलअंदाजी की.
गौरतलब है कि विश्व कप 2023 श्रीलंकाई टीम के लिए काफी निराशाजनक रहा. विश्वकप टूर्नामेंट में टीम ने अब तक केवल 2 ही मुकाबले जीते हैं. टीम ने अब तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं. जिनमें से केवल दो में ही जीत दर्ज की है. ऐसे में टीम के खराब प्रदर्शन के कारण श्रीलंकाई सरकार ने पूरे क्रिकेट बोर्ड को ही बर्खास्त कर दिया था.
हालांकि, श्रीलांकाई कोर्ट ने सरकार के इस फैसले पर कार्रवाई करते हुए रोक लगा दी है.
वहीं, ICC ने बयान जारी करते हुए कहा कि "ICC बोर्ड ने आज बैठक की और निर्णय लिया कि श्रीलंका क्रिकेट एक सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का गंभीर उल्लंघन कर रहा है. खासतौर पर जब श्रीलंकाई सरकार बोर्ड प्रशासन को लेकर हस्तक्षेप कर रहा है."