Polo Training: लद्दाख के एक घुड़सवार दल ने दिल्ली में राष्ट्रपति के बॉडी गार्ड्स (Presidential Bodyguards) से 4 हफ्तों तक पोलो की ट्रेनिंग (POLO Training) ली. अपनी इस ट्रेनिंग के बाद ये लड़कियां खेल के मैदान में अपना हुनर दिखाएंगी. लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा (Brigadier BD Mishra) ने इन लड़कियों द्वारा ट्रेनिंग पूरी किए जाने पर सम्मानित भी किया.
आपको बता दें कि लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा ने ही लद्दाख की इन लड़कियों को पोलो की ट्रेनिंग के लिए राष्ट्रपति के अंगरक्षकों से आग्रह किया था. जिसके बाद इन लड़कियों ने ट्रायल पूरा करने के बाद दिल्ली में अपनी ट्रेनिंग पूरी की.
अधिकारियों ने दी ट्रेनिंग
दिल्ली में हुए इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में लद्दाख की इन लड़कियों को Presidential Guards के अधिकारियों ने भी ट्रेनिंग दी थी. ट्रेनिंग के दौरान इन Presidential Bodyguards ने लड़कियों को पोलो की बारीकियों को करीब से समझाया. इस दौरान उन्हें घुड़सवारी के दौरान संतुलन बनाने और स्विंग को लेकर ट्रेनिंग दी गई. Presidential Guards में कमांडेंट कर्नल अमित बरवाल, दफादार सुखजीत सिंह और नायब रिसालदार सुंदर सिंह ने लद्दाख की इन लड़कियों को ट्रेनिंग दी.
हनिया जाहिरा- मोस्ट प्रॉमिसिंग राइडर
दिल्ली में ट्रेनिंग के लिए आईं इन लद्दाखी लड़कियों को भारतीय महिला पोलो टीम की कप्तान मोनिका सक्सेना ने भी एक वर्कशॉप कराई. जिसमें मोनिका सिंह ने उन्हें खेल के गुर सिखाए. चार हफ्तों तक चले इस ट्रेनिंग कैंप में लद्दाख की डीचेन आंगमो को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया तो वहीं हनिया जाहिरा ने मोस्ट प्रॉमिसिंग राइडर का पुरस्कार अपने नाम किया.
10 लड़कियों ने ली थी ट्रेनिंग
दिल्ली में 4 हफ्तों तक Presidential Guards से ट्रेनिंग लेने के लिए लेह और कारगिल से आईं थी 10 लड़कियां. इस ट्रेनिंग कैंप में डीचेन आंगमो, स्टेंजिन आंगमो, फुंचोक डोल्मा, स्टेंजिन एडजेस, चुजिन आंगमो, स्कारमा यूटान चोस्टो, समीना कौसर, जिगमित स्टेंजिन, सीरिंग यांगस्किट और हनिया जाहिरा ने ट्रेनिंग ली.