Jammu and Kashmir : मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू में बुधवार को 38वीं नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन करने वाली जम्मू-कश्मीर की वुशू टीम से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने टीम को सदस्यों को बधाई दी. बता दें कि वुशू टीम ने उत्तराखंड में हुए टूर्नामेंट में Men’s Sanda इवेंट में दूसरा मकाम हासिल किया. टीम के मेडल्स के खाते में दो स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं.
टीम का नेतृत्व द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कुलदीप हांदू ने किया, जो इलाके के कई टॉप एथलीटों के करियर को आकार देने में अहम भूमिका निभा चुके हैं. टीम के सदस्य गोल्ड मेडल विजेता सूर्य भानु प्रताप और मोहम्मद कामरान, सिल्वर मेडल विजेता आयेरा चिश्ती समेत अन्य खिलाड़ी भी इस सफलता में शामिल थे.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, "38वीं राष्ट्रीय खेलों में जम्मू-कश्मीर का गौरव बढ़ाने वाली वुशू टीम से मैंने मुलाकात की. उनकी जबरदस्त मेहनत और समर्पण ने उन्हें Men’s Sanda इवेंट में दूसरा स्थान दिलाया, और दो स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक जीते."
कुलदीप हांदू ने एक्सलसियर से बात करते हुए कहा, "मुख्यमंत्री से मुलाकात बहुत खुशी की बात थी. उन्होंने हमारी टीम की राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी. हमने खेलों के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए, जिन पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी."
हांदू ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए नकद पुरस्कारों में बढ़ोत्तरी की जरूरत पर जोर दिया और जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय खेलों की मेज़बानी की मांग की...