Asian Shooting Championship: जम्मू कश्मीर के निशानेबाज ने दक्षिण कोरिया में जीते दो मेडल, भारतीय सेना में है शामिल...

Written By Last Updated: Oct 30, 2023, 08:15 PM IST

J&K Player Won Two Medal in South Korea: दक्षिण कोरिया में जारी 15वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में कश्मीर के शूटर ने दो मेडल हांसिल किए हैं. आपको बता दें कि दक्षिण कोरिया के चांगवोन में 22 अक्टूबर से 02 नवंबर 2023 तक चलने वाली इस शूटिंग चैंपियनशिप में रविंद्र सिंह ने न केवल देश का बल्कि जम्मू-कश्मीर का भी नाम रोशन किया है. आपको बता दें कि रविंद्र सिंह भारतीय सेना में हवलदार के पद पर तैनात हैं. रविंद्र ने इस चैंपियनशिप में व्यक्तिगत निशानेबाजी स्पर्धा में सिल्वर, तो टीम के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल हांसिल किया है. रविंद्र सिंह की जीत के बाद भारत ने इस चैंपियनशि में बड़ी कामयाबी हांसिल की है. 

इंदौर में दे रहें ड्यूटी

आपको बता दें कि हवलदार रविंद्र सिंह भारतीय सेना में शामिल हैं. जोकि मौजूदा वक्त में इंदौर के मऊ में ड्यूटी दे रहे हैं. रविंद्र ने दक्षिण कोरिया में एकल प्रतियोगिता में सिल्वर पर निशाना साधा. साथ ही टीम के साथ ब्रॉन्ज मेडर को हांसिल किया. 

सेना में जोरदार स्वागत

रविन्द्र सिंह के मुताबिक वे इससे पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं. जिनमें उन्होंने भारत के लिए कई मेडल भी जीते हैं. वे आगे भी अपने इस खेल को जारी रख, देश का नाम रौशन करना चाहते हैं. रविंद्र की जीत के बाद उनके सैनिक साथी और सैन्य बल ने उनका जोरदार स्वागत किया.