Asia Cup 2023: भारत ने श्रीलंका को हराया तो पाकिस्तान ने ली चैन की सांस, फाइनल में होगी बड़ी जंग...

Written By Last Updated: Sep 13, 2023, 04:07 PM IST

Asia Cup 2023 Final Match: इस साल एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan in Final) के बीच फाइनल मुकाबला होने की उम्मीद बढ़ गई है. दरअसल, 12 सितंबर मंगलवार के दिन भारत ने श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया. जिसने पाकिस्तान की जान में जान फूंकने का काम किया. भारत द्वारा श्रीलंका को 41 रन से मात देने के बाद, पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने से बच गया है. गौरतलब है कि बीते शाम अगर श्रीलंका भारत को मात दे देता तो वो सीधा फाइनल में पहुंच जाता. हालांकि, भारत की इस जीत ने इन धरपटक को थोड़ा और दिलचस्प बना दिया है. 

आपको बता दें कि 12 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी. कप्तान रोहत शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि, श्रीलंका ने भारत को 49.1 ओवर में केवल 213 रन ही बनाने दिए. वहीं बल्लेबाजी करते हुए भी श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे श्रीलंका की टीम ताश के पत्तों की तरहग बिखर गई. कुलदीप यादव ने श्रीलंका के चार बल्लेबाजों को चलता किया. श्रीलंकन टीम को 172 रन पर समेट, भारत ने 41 रनों के साथ ये मुकाबला अपने नाम कर लिया. 

बांग्लादेश हुआ मुकाबले से बाहर 

वहीं, अगर बांग्लादेश की बात करें तो, टीम ने ग्रप- 4 के मुकाबलों में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है. बांग्लादेश अपनी तीन मुकाबलों में से दो को गंवा चुका है. हालांकि, 15 सितंबर को बांग्लादेश एक मुकाबले में भारत के साथ टक्कर लेगा. लेकिन इससे बांग्लादेश की स्थिति में कोई सुधार नहीं आ सकेगा. वहीं, ये मुकाबला भारतीय टीम के लिए एक प्रैक्टिस मैच साबित हो सकता है.

श्रीलंका पर अपनी जवाबी जीत के साथ ही भारत ग्रुप- 4 की प्वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है. भारत के बेहतरीन नेट रन रेट ने टीम को एशिया कप के फाइनल में पहुंचा दिया है. हालांकि श्रीलंका भी अपनी हार के बावजूद दूसरे स्थान पर काबिज है. इसके साथ ही 14 सितंबर की शाम श्रीलंका और पाकिस्तान आमने सामने होंगे. श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला ये मुकाबला दोनों ही टीमों का भविष्य तय करेगा. जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वो भारत से टक्कर लेने के लिए फाइनल का टिकट हांसिल करेगी.