जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों में शिक्षकों की कमी अब दूर होने वाली है. स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट सरकारी स्कूलों के लिए 1496 अस्थायी शिक्षकों को भर्ती करने जा रहा है. शिक्षक भर्ती के तहत जम्मू और कश्मीर संभाग के 748-748 पदों पर शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे. भर्ती के प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं, आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त है. शिक्षक भर्ती आने से काफी वक़्त से भर्ती की उम्मीद लगाए हुए, शिक्षित बेरोज़गारों को काफी राहत मिली है.
आपको बता दें कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में तीन हजार से ज्यादा लेक्चरार के पद खाली पड़े हैं. जिसका सीधा असर बच्चों की पढ़ाई पर हो रहा है. राज्य के शहरी इलकों के स्कूलों में तो पर्याप्त लेक्चरर हैं, लेकिन ग्रामीण स्कूलों में बहुत से पद खाली पड़े हैं. स्कूलों में शिक्षकों के कमी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की भर्ती का फैसला किया है.
कौन कर सकेगा आवेदन?
आवेदन के लिए किसी भी अभ्यार्थी के स्नातकोत्तर (पीजी) में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए. शिक्षकों का चयन मेरिट के जरिए होगा. भर्ती होने वाले अस्थायी शिक्षक कभी भी स्थायी नौकरी की मांग नहीं कर सकेंगे. आवेदक की अधिकतम उम्र 40 साल तक होनी चाहिए और उसका जन्म एक जनवरी 1983 से पहले और एक जनवरी 2005 के बाद नहीं होना चाहिए.
ऐसे करें आवेदन
भर्ती के लिए जम्मू-कश्मीर का डोमिसाइल धारक अभ्यार्थी ही योग्य होंगे. इच्क्षुक अभ्यार्थी जम्मू और कश्मीर स्कूल शिक्षा निदेशालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 10 से 20 अगस्त के बाच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
100 अंकों के आधार पर होगा चयन
अस्थायी शिक्षकों की भर्ती में अभ्यार्थियों का चयन 100 अंक के आधार पर किया जाएगा. जिसमें पोस्ट ग्रेजुएशन के 80 अंक होंगे. इसके साथ एमफिल के पांच, पीएचडी, नीट और सेट के 10 अंक, नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर प्रकाशन के पांच अंक होंगे.
जम्मू संभाग में इन विषयों के शिक्षकों की भर्ती
इंग्लिश 110, गणित 110, बॉटनी में 80, एजुकेशन 75, इकोनॉमिक्स 75, जियोलॉजी 70, पॉलिटिकल साइंस 40, उर्दू 35, केमिस्ट्री 30, इतिहास 20, हिंदी 20, फिजिक्स 18, कामर्स 15, जियोग्राफी 10, सोशियोलॉजी 10, स्टैटिक्स 10, डोगरी 05 और कंप्यूटर साइंस के 15 पद शामिल हैं.
कश्मीर संभाग में इन विषयों के शिक्षकों की भर्ती
गणित 100, इंग्लिश 82, जियोलॉजी के 53, पॉलिटिकल साइंस 60, बॉटनी में 45, केमिस्ट्री 57, इतिहास 40, कामर्स 15, इकोनॉमिक्स 40, एजुकेशन 48, ईवीएस 30, जियोग्राफी 08, हिंदी 06, कश्मीरी 08, सोशियोलॉजी 30, स्टैटिक्स 06, उर्दू 65 और फिजिक्स 55 पद शामिल हैं.
जम्मू-कश्मीर की प्लस 2 पीएससी लेक्चरर एसोसिएशन ने भी स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा लिए गए इस फैसले का तारीफ की है. इसपर जेएंडके 2 पीएससी लेक्चरर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष मंजीत सिंह चिब ने कहा कि, इससे हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों में लेक्चरर व शिक्षकों की कमी बहुत हद तक कम होगी. शिक्षित नौजवानों को रोजगार मिलेगा.