Ladakh : लद्दाख लोकसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार (Independent Candidate) हाजी हनीफा जान के जीत की पूरी संभावना है. गौरतलब है कि मंगलवार को लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. ऐसे में, लद्दाख सीट पर नतीजे सामने आ रहे हैं.
गौरतलब है कि हाजी हनीफा जान ने अब तक 64443 वोटों के साथ ये चुनाव अपने नाम कर लिया है. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार सेरिंग नामग्याल 35770 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. हनीफा जान ने नामग्याल को 28673 वोटों से शिकस्त दी है.
इसके अलावा, लद्दाख में भाजपा उम्मीदवार ताशी ग्यालसन को कुल 31505 वोट मिले हैं.
आपको बता दें कि हाजी हनीफा जान के लद्दाख लोकसभा से पर्चा भरने से पहले, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने बतौर ज्वॉइंट उम्मीदवार घोषित किया था. हालांकि, गठबंधन के प्रोटोकॉल को देखते हुए कांग्रेस ने सेरिंग नामग्याल को अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया था. जिसके बाद, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं हाजी हनीफा जान का समर्थन करने की बात कही थी.
फिलहाल, वोटों की गिनती जारी है. ऐसे में, हाजी हनीफा जान के जीतने की आशंका है...