Sonam Wangchuk Climate Fast : लद्दाख के नौजवानों ने संभाला Statehood की मांग को मोर्चा, अनशन पर नौजवान !

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 08, 2024, 01:31 PM IST

Ladakh : लद्दाख में प्रदेश को राज्य का दर्जा देने और उसे संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग जारी है. दरअसल, लेह के NDS मार्टियर मेमोरियल पार्क में प्रदेश के नौजवानों का क्लाइमेट फास्ट जारी है . 

आपको बता दें कि सोशल एक्टिविस्ट, सोनम वांगचुक और रिटायर्ड सूबेदार स्टैनबा के 21 दिन के अनशन के ख़त्म होने के बाद, लेह और कारिगल की महिलाओं ने मोर्च सांभाला था . जिसके बाद, अब सैकड़ों की तादाद में नौजवान अनशन पर बैठे हुए हैं .

वहीं, सोशल एक्टिविस्ट दिलीप जैन की ओर से सोनम वांगचुक की हिमायत में Friends of Ladakh कैम्पेन शुरू किया गया है . इस कैम्पेन के तहत मुल्क के अलग-अलग शहरों में बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा होते हैं. वे हर रविवार, लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और उसे संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर अनशन करते हैं . (Copy - Adeeb Ahmed)