Ladakh : लद्दाख लोकसभा सीट पर पांचवे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर सियासत में हलचल मची हुई है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की ट्रेन एक ही ट्रैक पर खड़ी नज़र आ रही है. ऐसे में, लद्दाख की लोकसभा सीट पर भी उथल पुथल जारी है...
गौरतलब है कि 20 मई को लद्दाख लोकसभा सीट पर होने वाला चुनाव काफी दिलचस्प होने जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों को अंदरूनी मतभेद का सामना करना पड़ सकता है. जहां, बीजेपी ने इस बार, मौजूदा सांसद जामयांग शेरिंग नामग्याल का टिकट काट कर एडवोकेट ताशी ग्यालसन को अपना उम्मीदवार बनाया है. सूत्रों के मुताबिक, इस फैसले से नामग्याल के समर्थकों में काफी नाराजगी है. पार्टी के समर्थक दो गुटों में बटते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि बीते दिनों किरण रिजिजू ने लेह का दौरा कर दोनों ग्रुप के बीच मनमुटाव दूर करने की कोशिश की थी. लेकिन इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा है. खबरों के मुताबिक जामयांग शेरिंग नामग्याल निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतर सकते हैं.
वहीं, कांग्रेस में भी यही सूरतेहाल है. एक मई को कारगिल जिला कांग्रेस और जिला नेशनल कॉन्फ्रेंस यूनिट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर, कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मंजूरी के बिना ही हाजी हनीफा जान को अपना जॉइंट उम्मीदवार उतारने का एलान कर दिया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ही कांग्रेस खेमे में हलचल मची हुई थी. दिल्ली में मुलाकात का सिलसिला जारी रहा और आज सुबह लद्दाख लोकसभा सीट से ऑफिशियल उम्मीदवार के नाम का एलान हुआ. शेरिंग नामग्याल अब इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. लेह कांग्रेस का कहना है कि इंडिया गठबंधन में एकतरफा फैसला नहीं हो सकता.
आपको बता दें कि बता दें कि गठबंधन के तहत लद्दाख की इकलौती लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में है. जम्मू में जहां नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस का समर्थन कर रही है. वहीं, कश्मीर में कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस का.
वहीं, आला कमान के इस फैसले पर अब कारगिल में नाराजगी है. जामयांग शेरिंग नामग्याल की तरह अब हाजी हनीफा जान भी आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में आने की तैयारी कर रहे हैं. बीजेपी के ताशी सामग्याल अपना पर्चा दाखिल कर चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक, अब तक 6 उम्मीदवार रिटर्निंग ऑफिसर के ऑफिस से फॉर्म ले चुके हैं...