Mohammad Javeed Skarchen: लद्दाख के हम्मद जावेद स्करचेन बने इंडियन वॉलीबॉल टीम के कोच!

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 21, 2025, 01:26 PM IST

Jammu and Kashmir : केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लिए यह एक ऐतिहासिक और गर्व का मौका है. यूनिवर्सिटी ऑफ लद्दाख के कारगिल कैंपस में कार्यरत फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर मोहम्मद जावेद स्करचेन को भारत की सीनियर पुरुष वॉलीबॉल टीम का कोच नियुक्त किया गया है. वे पाकिस्तान में होने वाले CAVA नेशंस लीग 2025 के लिए भारतीय टीम के कोच के रूप में शामिल होंगे.

उनकी इस बड़ी उपलब्धि पर यूनिवर्सिटी ऑफ लद्दाख ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए बधाई दी. विश्वविद्यालय ने कहा, "जावेद की मेहनत, समर्पण और स्पोर्ट्स में महारत को राष्ट्रीय स्तर पर पहचाना गया है. यह सिर्फ उनकी व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि पूरे लद्दाख के लिए गर्व की बात है. हम उन्हें बेंगलुरु के SAI NSSC में होने वाले ट्रेनिंग कैंप और आने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देते हैं."

जमीअत उलमा इसना अशरिया कारगिल (JUIAK) के राजनीतिक मामलों के प्रभारी, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा नेता सज्जाद कारगिली ने भी जावेद को बधाई दी. उन्होंने कहा, “यह चयन लद्दाख के खेल क्षेत्र के लिए एक उम्मीद की किरण है. इससे यह साबित होता है कि हमारे युवाओं में कितनी संभावनाएं हैं. जावेद की सफलता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी.”

कारगिल जिला ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव सैयद मेहराज उद्दीन शाह ने भी खुशी जाहिर की और जावेद को बधाई दी. उन्होंने कहा, “यह सिर्फ जावेद की नहीं, पूरे लद्दाख की जीत है. उनका राष्ट्रीय टीम में चयन हमारे क्षेत्र के खिलाड़ियों और कोचों की मेहनत का नतीजा है.”

मोहम्मद जावेद की यह उपलब्धि कारगिल और लद्दाख के खेल प्रेमियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी. लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस सफलता से क्षेत्र में खेलों को लेकर जागरूकता बढ़ेगी और सरकार खेल सुविधाओं और संसाधनों पर और अधिक ध्यान देगी.