Ladakh : लद्दाख पुलिस ने एक बार फिर से बहादुरी और समर्पण का प्रदर्शन दिखाया है. दरअसल, पुलिस ने खतरनाक नबतकला चट्टान पर फंसे दो विदेशी पर्यटकों को बचाया है. दरअसल, आयरलैंड और नीदरलैंड से ताल्लुक रखने वाले दो टूरिस्ट तकीरबन 10,300 फीट की ऊंचाई पर फिसलन भरी चट्टान पर फंसे हुए थे. जिन्हें, लद्दाख पुलिस ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया है.
आयरलैंड के सुलिवन डेयरड्रे और नीदरलैंड के वैन डेर वीजडेन, फिसलन भरी परिस्थितियों के कारण लगभग 10,300 फीट की ऊंचाई पर संकट में थे।
इमरजेंसी की खबर मिलते ही, खालसी पुलिस स्टेशन के SHO इंस्पेक्टर निसार अली के नेतृत्व में एक रेस्क्यू टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. तकरीबन, दो घंटे से भी ज्यादा वक्त तक खतरनाक पहाड़ों को चढ़ने के बाद, रेस्क्यू टीम इन दोनों पर्यटकों को रेस्क्यू कर लिया.
लद्दाख पुलिस की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मेहनत से दोनों पर्यटकों को बिना किसी नुकसान के रेस्क्यू किया. इन दोनों टूरिस्ट्स की पहचान कर ली गयी है. जिसमें, आयरलैंड के सुलिवन डेयरड्रे और नीदरलैंड के वैन डेर वीजडेन हैं.
बता दें कि इन दोनों ही टूरिस्ट्स ने लद्दाख पुलिस का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि पुलिस की अटूट प्रतिबद्धता के चलते ही यह रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हो पाया.