Lok Sabha Elections : लद्दाख में मतदान को लेकर तैयारियां तेज़, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च...

Written By Vipul Pal Last Updated: May 08, 2024, 04:51 PM IST

Ladakh : लोकसभा इलेक्शन 2024 में वोटिंग को लेकर लद्दाख में ख़ास तरह के सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं. लद्दाख में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान के आयोजन और वोटर्स के बीच लोकतंत्र में विश्वास को लेकर प्रशासन काफी संजीदा है. 

ऐसे में, लद्दाख पुलिस ने वोटर्स को जागरूक करने के लिए बुधवार को लेह में एक फ्लैग मार्च निकाला. DSP की अध्यक्षता में लद्दाख पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. 

इसके अलावा, सुरक्षित मतदान को लेकर भी तैयारियां की गई हैं. शहर में रात की पैट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. साथ ही साथ कई स्थानों पर स्पेशल नाके लगाए गए हैं. इस बीच एयरपोर्ट के पास एक नाके पर, लेह पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसके पास से आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है .