Ladakh : लद्दाख की इकलौती लोकसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार हाजी हनीफा जान ने इस मुकाबले को बेहद दिलचस्प बना दिया है. कारगिल में उनकी रैलियों में जिस तरह लोग जुट रहे हैं, उसने बीजेपी और कांग्रेस दोनों खेमें में हलचल पैदा कर दी है.
सूत्रों के मुताबकि, कारगिल में भाजपा उम्मीदवार ताशी ग्यालसन और कांग्रेस उम्मीदवार सेरिंग नामग्याल के मुकाबले उनकी पोजीशन ज्यादा मजबूत लग रही है. दरअसल, गुरूवार को हुसैनी पार्क में लद्दाख डेमोक्रेटिक अलायंस की तरफ से हाजी हनीफा जाने के समर्थन में एक बड़ी रैली की गई.
रैली में अलग-अलग राजनीतिक और मजहबी पार्टियों के कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी तादाद में आम लोगों ने हिस्सा लिया. बता दें कि हाजी हनीफा जान को नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ जिला कांग्रेस यूनिट का भी समर्थन हांसिल है.
गौरतलब है कि लद्दाख लोकसभा में कुल 184773 वोटर्स हैं. जिसमें कारगिल से 95928, जबकि लेह में 88845 वोटर्स हैं. वहीं, ताशी ग्यालसन और सेरिंग नामग्याल दोनों का ताल्लुक लेह से है. ऐसे में कारगिल में पड़ने वाला वोट निर्णायक साबित हो सकता है.