Ladakh : लद्दाख के रिटर्निंग ऑफिसर (RO) संतोष सुखादेव ने घोषणा कर दी है कि निर्दलीय उम्मीदवार हाजी हनीफ़ा जान ने लद्दाख लोकसभा सीट पर चुनाव जीत लिया है. कारगिल के वोट काउंटिंग सेंटर और लेह में सिंधु संस्कृति केंद्र में आज सुबह से मतगणना जारी थी.
गौरतलब है कि हाजी हनीफ़ा जान को कुल 64,443 वोट मिले हैं. वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी, कांग्रेस के उम्मीदवार त्सेरिंग नामग्याल को 35,770 वोट और भाजपा उम्मीदवार ताशी ग्यालसन को 31505 वोट मिले. बता दें कि कारगिल में 26 राउंड और लेह में 22 राउंड की वोट काउंटिंग के बाद नतीजे जारी किए गए हैं.
बता दें कि हाजी हनीफ़ा जान को पोस्टल बैलट के जरिए कुल 860 वोट मिले, जबकि त्सेरिंग नामग्याल को 1,627 वोट और ताशी ग्यालसन को 451 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार सेरिंग नामग्याल को पोस्टल बैलेट में बढ़त मिली, लेकिन कुल वोटों के मामले में हाजी हनीफा ने जीत बाजी मार ली है.
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने मंगलवार सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू की थी. चुनाव आयोग ने सटीकता और पारदर्शिता के साथ, निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया दिखाई है. वोटों की गिनती के दौरान, प्रशासन की कड़ी सुरक्षा और सख्त निगरानी के चलते दोनों मतगणना केंद्र सुचारू रूप से संचालित हुए.
वहीं, अपनी जीत के बाद, हाजी हनीफा जान ने उन्हें मिले समर्थन को लेकर लद्दाख की जनता का शुक्रिया अदा किया. भारी समर्थने को लेकर हाजी हनीफा कहते हैं कि "मुझे जो समर्थन मिला वह मेरी उम्मीदों से परे था".